लखनऊ। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार की देर शाम को संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान ( पीजीआई) पहुंचे। मुख्यमंत्री ने यहां भर्ती मुख्य सचिव राजीव कुमार से बातचीत करके हालचाल लिया आैर मौजूद डाक्टरों को आवश्यक निर्देश दिया। इस दौरान संस्थान के निदेशक डा. राकेश कपूर सहित अन्य वरिष्ठ डाक्टर मौजूद थे।
मुख्य सचिव राजीव कुमार यूरीन संक्रमण की चपेट में आने के कारण पीजीआई में उनका इलाज चल रहा है। डाक्टरों ने मुताबिक उनके पहले डायबिटीज भी है।
बुधवार की शाम से ही मुख्यमंत्री ने आने की सूचना से पीजीआई में व्यवस्था चाक चौंबद की जाने लगी थी। महाशिवरात्रि के अवकाश होने के कारण पीजीआई परिसर में भीड़भाड़ काफी कम थी। देर शाम करीब आठ बजकर तीस मिनट पर मुख्यमंत्री पीजीआई पहुंचे। यहां पर इंडोमेडिसिन विभाग में भर्ती मुख्य सचिव राजीव कुमार से बात चीत की आैर उनके परिजनों को उच्चस्तरीय इलाज का आश्वासन दिया। इसके बाद मुख्यमंत्री ने वहां पर मौजूद विशेषज्ञ डाक्टरों से उनकी बीमारी व उसके इलाज के बारे में जानकारी ली।
वर्तमान में डा. सुशील गुप्ता ने निर्देशन में चल इलाज किया जा रहा है। इस दौरान निदेशक डा. राकेश क पूर ने उनके यूरीन संक्रमण के लाइन आफ ट्रीटमेंट की जानकारी दी। मौके पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. अमित अग्रवाल व अन्य वरिष्ठ डाक्टर भी मौजूद थे।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.