न्यूज। प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने रविवार को कुशीनगर जिला अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाओं का निरीक्षण कि या। निरीक्षण के दौरान उन्होंने डाक्टरों को जरूरी दिशा निर्देश दिये। योगी पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार पुलिस लाइन हैलीपैड से जिला अस्पताल पहुंचे। अस्पताल के एईएस वार्ड और आईसीयू में भर्ती मासूमों के इलाज एवं स्वास्थ्य में सुधार की जानकारी लेते हुए उन्होंने बेहतर चिकित्सा मुहैया कराने का निर्देश जिम्मेदारों को दिया।
एईएस वार्ड के दोनों केबिनों में पहुंचकर सीएम ने भर्ती सभी 12 बच्चों के अभिभावकों से बच्चों के इलाज के बारे में जानकारी ली। अस्पताल से मिल रहीं दवाओं व अन्य सुविधाओं के बारे में भी पूछा। यह भी पूछा कि मरीज कब से भर्ती है और हालत में सुधार हो रहा है या नहीं। इसके बाद सीएम आईसीयू वार्ड में पहुंचे। दस बेड के आईसीयू में सात बच्चे भर्ती मिले।
इस वार्ड में भर्ती 14 वर्षीया अनीता से स्वास्थ्य के बारे में पूछने के साथ ही सीएम ने उससे उसकी पढ़ाई के बारे में पूछा। बाकी बच्चों के तीमारदारों से सीएम ने बातचीत की। इसके बाद वे समीक्षा के लिए कलेक्ट्रेट निकल गए।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.