सीएम ने मांगर टाइगर रिजर्व को ईको पर्यटन स्थल बनाने का प्रस्ताव

0
717

डेस्क। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीलीभीत के टाइगर रिजर्व स्थित चूका में पॉलीथीन के प्रयोग पर सख्ती से पाबंदी लगाये जाने का निर्देश दिया है। इसके साथ ही इसमें पर्यटकों की आवाजाही बढ़ाने के लिये ईको पर्यटन स्थल बनाये जाने का प्रस्ताव वन विभाग से देने के लिए कहा है।

Advertisement

श्री योगी आज अचानक टाइगर रिजर्व में स्थित पर्यटन स्थल चूका का औचक निरीक्षण किया। वहां उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था के साथ पर्यटकों को मिलने वाली सुविधाओं के बारे में भी जानकारी ली। चूका स्पॉट पर पहुंचकर मुख्यमंत्री ने जब एक ओर जंगल और दूसरी ओर शारदा सागर डैम में अथाह जलराशि देखी तो उन्होंने इसे ईको पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने का प्रस्ताव मांग लिया।

मुख्यमंत्री ने पहले थारू हट को देखा, फिर वह वहां पर बनाये गये बैम्बू हट में गये। उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों से टाइगर सफारी और रेस्क्यू सेण्टर का प्रस्ताव शीघ भिजवाने की बात कही। उन्होंने कहा कि यहां जल पर्यटन की भी व्यवस्था होनी चाहिए। प्रशिक्षित लोगों को रखने को सलाह दी, जिससे वह पर्यटकों के साथ अच्छा व्यवहार करें।
उन्होंने चूका स्पॉट का ठीक से प्रचार-प्रसार किये जाने के निर्देश देते हुए कहा कि यहां पर्यटकों के लिए जल हट, नौकायन जैसी और सुविधाएं बढ़ायी जानी चाहिए। चूका स्पॉट पर अधिकारियों ने उन्हें टाइगर रिार्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

श्री योगी ने वन विभाग के अधिकारियों से कहा कि जंगल के भीतर किसी भी हालत में पॉलीथीन नहीं आनी चाहिए। चूका स्पॉट समेत अन्य स्थलों की सफाई व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रखने के निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि जंगल के भीतर ऐसी गतिविधियां कतई न हों, जिससे वन्य जीवों को किसी प्रकार की दिक्कत हो।

Previous articleअधिक उम्र में शादी करों तो रखो यह ध्यान
Next articleएक्मे स्काई वेंचर्स ने किया प्रोडक्ट्स का लांच

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here