सीएम पहुंचे पीजीआई ट्रामा, लिया यमुना एक्सप्रेस वे बस हादसे में घायल मरीजों का हाल

0
498

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को पीजीआई के ट्रामा सेंटर पहुंचे। यहां पर भर्ती यमुना एक्सप्रेस वे पर बस हादसे में घायल भाई-बहन का इलाज की जानकारी ली आैर परिजनों से बातचीत की। मुख्यमंत्री ने पीजीआई निदेशक डॉ. राकेश कपूर और ट्रामा प्रभारी व सीएमएस डॉ. अमित अग्रवाल से दोनों घायलों के इलाज की प्रगति के बारे में जानकारी ली आैर निर्देश भी दिंये।

Advertisement

इसके अलावा पीजीआई में भर्ती वित्तमंत्री राजेश अग्रवाल और गोरखपुर के प्रो. विजय प्रकाश मिश्रा से भी मुलाकात कर उनके हालचाल लिये। वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल गॉल ब्लेडर में पथरी के चलते गेस्ट्रो मेडिसिन वार्ड में भर्ती हैं। उनका इलाज गेस्ट्रोइंट्रोलॉजी विभाग के डॉ. समीर मोहिन्द्रा और गेस्ट्रो सर्जन डॉ. आनंद प्रकाश की देखरेख में चल रहा है। गोरखपुर के प्रो. विजय प्रकाश मिश्रा न्यूरो सर्जरी वार्ड में भर्ती हैं।

बताते चले कि सोमवार तड़के यमुना एक्सप्रेस वे पर हुये बस हादसे में लखनऊ के टुड़ियागंज स्थित नौबस्ता निवासी प्रतीक जाखवाल (26) और प्रियांशी जाखवाल (23) गंभीर घायल हो गये थे। पुलिस ने दोनों भाई बहन को आगरा के अस्पताल में भर्ती कराया था। परिजनों ने हालत नाजुक होने पर दोनों को आगरा से लाकर मंगलवार को पीजीआई के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया था। मुख्यमंत्री के घायलों की जानकारी लेने आने की सूचना पर पीजीआई ट्रामा सेंटर में हड़कम्प मच गया। आनन-फानन में पहुंचे पीजीआई के प्रशासनिक अधिकारियों ने खुद आकर व्यवस्था की कमान सम्हाली। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बस हादसे में घायल दोनों भाई बहन मरीजों का हालचाल लिया।

उन्होंने परिजनों से इलाज के बारे में जानकारी ली। सीएमएस डॉ. अमित अग्रवाल ने बताया कि प्रतीक को सिर में गंभीर चोटें आयी थी, जिसके कारण दोनों को आईसीयू में रखा गया है, जबकि बहन प्रियांशी जनरल वार्ड में है। प्रियांशी की हालत में सुधार है। संस्थान के निदेशक डॉ. राकेश कपूर बताते हैं कि हादसे में घायल भाई-बहन दोनों पर लगातार नजर रखे हुये हैं। हर संभव इलाज मुहैया कराय जा रहा है। उन्होंने बताया कि सीएम के साथ मौजूद अफसरों ने बताया कि इस हादसे में आगरा के अस्पताल में भर्ती एक घायल को ट्रामा सेंटर में शिफ्ट किया जायेगा। यह घायल भी लखनऊ का रहने वाला है।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleमरीज की मौत पर बवाल, गलत इलाज का आरोप
Next articleसर्जरी के 18 महीने बाद फिर धड़का ओरिजनल हार्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here