लखनऊ। मंगलवार को राजधानी के 12 अस्पतालों में कोरोना वैक्सीन लगाने का ड्राई रन किया गया। दो चरणों में किए गए ड्राई रन में ड्राई रन में सभी तरह कमियों को देखा गया और स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को गाइडलाइन दी गई। इस दौरान प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद नजर आ रहा है। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद लोहिया संस्थान में वैक्सीन का ट्रायल देखने के लिए पहुंचे। यहां पर उन्होंने वैक्सीनेशन के दौरान इमरजेंसी सिस्टम और अन्य व्यवस्थाओं के बारे में डॉक्टरों और अधिकारियों से बातचीत की आवश्यक दिशा निर्देश दिए।उन्होंने कहा कि जिला स्तर पर टीकाकरण के कार्यों की नियमित समीक्षा की जाए। कोरोना वैक्सीन के सुरक्षित स्टोरेज, प्रभावी कोल्ड चेन व्यवस्था और सुगम ट्रांसपोर्टेशन के लिए सभी व्यवस्थाएं समय से सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
बताते चलें लखनऊ में केजीएमयू, पीजीआई, लोहिया संस्थान, राम सागर मिश्रा हॉस्पिटल, लोक बंधु अस्पताल के अलावा माल, मलिहाबाद, इंदिरा नगर, काकोरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, सहारा हॉस्पिटल, मेदांता हॉस्पिटल और एरा मेडिकल कॉलेज में कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन किया जा रहा है।
दूसरे dry-run में वैक्सीनेशन के दो सत्र रखे गए हैं। इस दौरान दो टीमें एकसाथ टीकाकरण किया गया। एक सत्र में 25 लाभार्थियों को टीका लगाया गया। सेंटर पर पहुंचने वाले लाभार्थी की जानकारी को-विन पोर्टल पर दर्ज की गयी। इसके अलावा राजधानी के सभी स्वास्थ्य केंद्रों में नेशनल हेल्थ मिशन स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन के अधिकारियों ने दौरा करके वैक्सीनेशन अभियान को देखा आवश्यक दिशा निर्देश दिया।