आठ जिलों के CMO बदले

0
144

लखनऊ। प्रदेश सरकार ने शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग में बड़े पैमाने पर प्रशासनिक फे रबदल किया। आठ अपर मुख्य चिकित्साधिकारियों (एसीएमओ) को प्रोन्नत कर मुख्य चिकित्साधिकारी (सीएमओ) नियुक्त किया गया, जबकि तीन सीएमओ का स्थानांतरण किया गया है।

Advertisement

नई नियुक्तियों के तहत मुजफ्फरनगर के एसीएमओ डॉ. ब्राजेंद्र कुमार सिंह को इटावा, डॉ. राजीव निगम को मुजफ्फरनगर से बस्ती, बरेली के डॉ. सुरेश कुमार को सीतापुर, मुरादाबाद के डा. सुनील कुमार को बुलंदशहर, फिरोजाबाद के डॉ. नागेंद्र कुमार को गौतमबुद्धनगर, मैनपुरी के डॉ. बिजेंद्र सिंह को बांदा, प्रतापगढ़ के डाु. विवेक कुमार मिश्र को शाहजहांपुर और बिजनौर के डा. सुनील कुमार को अयोध्या का सीएमओ बनाया गया है।
इटावा के सीएमओ डा. गीताराम को महानिदेशालय लखनऊ में संयुक्त निदेशक, बस्ती के सीएमओ डा. रमाशंकर दुबे को प्रयागराज में वरिष्ठ परामर्शदाता तथा बांदा के सीएमओ डा. अनिल कुमार श्रीवास्तव को भी वरिष्ठ परामर्शदाता की जिम्मेदारी दी गई है।

प्रदेश के सभी राजकीय मेडिकल कॉलेजों में रोगी कल्याण समिति गठन के निर्देश जारी किए गए है। चिकित्सा शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव पार्थ सारथी सेन शर्मा ने चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण महानिदेशक को निर्देश दिया है कि जल्द से जल्द समिति गठन का प्रस्ताव उपलब्ध कराया जाए।
समिति में मेडिकल कालेज के प्रधानाचार्य अध्यक्ष होंगे, जबकि प्रमुख अधीक्षक को सदस्य संयोजक बनाया जाएगा। इसके अलावा, सीएमएस, वित्त नियंत्रक, मुख्य चिकित्साधिकारी तथा जिलाधिकारी द्वारा नामित दो सदस्यों को भी समिति में शामिल किया जाएगा।

Previous articleबलरामपुर में Kgmu के सैटेलाइट सेंटर का होगा निर्माण
Next articleमल के साथ ब्लड आना, पाइल्स नहीं इस ख़तरनाक बीमारी के हो सकते है लक्षण

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here