KGMU के Cms डा. शंखवार भी कोरोना संक्रमित

0
979

लखनऊ। किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय कोरोना संक्रमण के मामले में संवेदनशील क्षेत्र हो गया है। यहां पर प्रशासनिक अधिकारियों की पूरी फ्रंटलाइन कोरोना संक्रमित हो गई है। कुलपति कुलसचिव चिकित्सा अधीक्षक के बाद अब मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ एसएन शंखवार भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं।

Advertisement

 

इसके अलावा ट्रामा सेंटर स्थित क्रिटिकल केयर वेंटिलेटर यूनिट के प्रभारी डॉ अविनाश अग्रवाल भी कोरोना से की चपेट में आ गए हैं। इसके अलावा क्वीन मैरी की एक रेजिडेंट डॉक्टर भी संक्रमण की चपेट में आ गई है। बताते चलें केजीएमयू में पहले से ही कुलपति कुलसचिव चिकित्सा अधीक्षक तथा माइक्रोबायोलॉजी विभाग की प्रमुख कोरोना संक्रमण की चपेट में चल रहे है। अगर देखा जाए तो वर्तमान में केजीएमयू की पूरी फ्रंटलाइन प्रशासनिक व्यवस्था कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गई है।

Previous articleइन्हें सूंघ कर काटते हैं मच्छर
Next articleस्वामी रामभद्राचार्य कोरोना पाजिटिव, शहर में 769 संक्रमित

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here