लखनऊ। बख्शी का तालाब क्षेत्र (बीकेटी) में एक ही परिवार के पांच लोग की तबीयत कोल्ड ड्रिंक पीने से अचानक बिगड़ने पर पीड़ितों को बलरामपुर अस्पताल में भर्ती करवाया गया। वहीं डॉक्टरों के मुताबिक भर्ती मरीजों की फूड प्वाइंजनिग लगती है। फिलहाल पांचों मरीजों की जांच करवाई जा रही है। हालांकि वह सभी अभी खतरे से बाहर हैं।
बीकेटी के अस्ती गांव का रहने वाला 16 वर्षीय मुन्ना ने रविवार की देश शाम करीब साढ़े आठ बजे पास की जनरल स्टोर की दुकान से अपनी मनपसंद कोल्ड ड्रिंक खरीद घर लाया था। गर्मी होने के कारण परिवार के अन्य सदस्य दुर्गेश, शीला देवी, शिवलती, कुसुम और मुन्ना ने भी कोल्ड ड्रिंक पी थी। उनका कहना है कि कुछ देर बाद उन सब की तबीयत बिगड़ने लग गई।
बीमारी मरीजों के परिजनों ने बताया कि कुछ देर बाद पीड़ितों के आंखों के सामने आंधे छाने लगा और देखते देखते सभी पीड़ित बेहोश हो गए। मुन्ना के पिता दस बजे जब घर पहुंचे तो देखा सब को बेहोशी के हालत में देख कर होश उड़ गये। उन्होंने शोर मचाया तो आसपास के लोग एकत्र हो गए आैर मदद करने लगे। पड़ोसियों ने सभी के चेहरे ठंडे पानी का छीटे मारा, तो पीड़ितों को होश आ गया, लेकिन कुछ देर में उन्हें उल्टी होने लगी। परिजनों ने स्थानीय डाक्टर से दवा ली, लेकि न कुछ खास सुधार न होने पर किसी तरह रात काटकर सोमवार सुबह सभी पीड़ितों को बलरामपुर अस्पताल में भर्ती करवाया गया। परिजनों का आरोप है कि कोल्ड ड्रिंक पीने के बाद ही तबियत बिगड़ना शुरु हुई, दुकान से इसकी शिकायत की गयी है। जहां डॉक्टरों ने पीड़ितों को तत्काल भर्ती कर उनका इलाज करना शुरू कर दिया है। इस पर अस्पताल के अधीक्षक डॉ हिमांशु चतुर्वेदी ने बताया कि सभी पीड़ित फिलहाल खतरे से बाहर है। पीड़ितों की जांच करके इलाज किया जा रहा है।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.