ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा से करें सीधा संवाद, डाउनलोड करें मोबाइल ऐप ‘Bhai’*
*जनसाधारण की सुविधा हेतु श्री एके शर्मा का मोबाइल एप -‘Bhai’*
*फोटो, वीडियो के साथ ही समाचार और प्रेस नोट भी ‘Bhai’ ऐप पर होगा उपलब्ध*
*देश-दुनिया की जानकारी भी मिलेगी ‘Bhai’ ऐप पर*।
लखनऊ । डिजिटल टल तकनीक के युग में मोबाइल ऐप, इंटरनेट, सोशल नेटवर्किंग साइट्स, फेसबुक, व्हाट्सएप, एक्स, इंस्टाग्राम का उपयोग कर हम अपनी बात को सेकंडों में सही स्तर पर पहुंचा सकते हैं। प्रौद्योगिकी और नई तकनीक हमारे संचार करने और चीजों को साझा करने के तरीके को बदल रही है. साथ ही इस पर बुद्धिमत्तापूर्ण उपयोग मजबूत व भावनात्मक संबंध बनाने में भी सहायक है।
प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री श्री ए.के. शर्मा अपने कर्तव्य पथ में आधुनिक तकनीक के साथ प्रौद्योगिकी का भरपूर प्रयोग करते हैं. पूर्व में अधिकारी के रूप में उन्होंने SWAGAT एवं PRAGATI जैसी विश्व विख्यात एवं पुरस्कृत डिजिटल प्लेटफार्म मुख्यमंत्री एवं प्रधानमंत्री कार्यालय में बनाये. साथ ही जब वो भारत सरकार में MSME मंत्रालय के सचिव थे तब उन्होंने CHAMPIONS ऑनलाइन सेवा और UDYAM रजिस्ट्रेशन Portal बनाया. बड़ी बात यह है कि ये सारी व्यवस्थाएँ बीसों साल से संबंधित विभागों एवं कार्यालयों में चल रही हैं और आज भी कार्यरत हैं।
जब वो उत्तर प्रदेश में मंत्री बने उसके साथ ही SAMBHAV ऑनलाइन जन सुनवाई पोर्टल एवं Tej ऑनलाइन सुविधा बनाया. नगर निकायों में दैनिक साफ़-सफ़ाई के कार्यों की मॉनिटरिंग हेतु Dedicated Control & Command Center ( DCCC) बनाया. बिजली उपभोक्ताओं की सुविधा हेतु बिल के बारे में SMS भेजने से लेकर सेवाओं के सुधार और अन्य शिकायतों के लिए हर महीने उन्होंने नये नये तकनीक आधारित प्रयोग किए हैं. संक्षेप में कहा जाय तो अपने दोनों विभागों के दैनिक काम-काज को काफ़ी हद तक उन्होंने डिजिटाइज़ कर दिया है…
‘Bhai’
अब उन्होंने जनसाधारण की सुविधा के लिए अपनी मोबाईल ऐप ‘Bhai’ के नाम से शुरू किया है। इस ऐप के माध्यम से उन्होंने संपूर्ण सुविधाएं एक ही डिजिटल सिस्टम पर उपलब्ध कराया है। जिसमें विशेष रूप से आम जनमानस उनसे –
-सीधा संपर्क एवं संवाद कर सकते हैं.
-अपनी शिकायतें बिना किसी रुकावट के मंत्री जी तक पहुंचा सकते हैं.
-मंत्री जी के कार्य दायित्वों के बारे में जानकारी ले सकते हैं.
-फ़ोटो डाउनलोड कर सकते हैं.
-मंत्री जी के कार्यों व कार्यक्रमों के बारे में जान सकते हैं.
-मंत्री जी से संबंधित समाचार जान सकते हैं।
-उनके सोशल मीडिया के किसी प्लेटफार्म का अपडेट ले सकते हैं.
-अन्य भी देश-दुनिया की जानकारी ले सकते हैं।
यह ऐप Android और iOS दोनों ही प्लेटफार्म
पर उपलब्ध है. नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप ‘Bhai’ ऐप डाउनलोड कर सकते हैं…
Android App Play Store Link
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.gccloud.onlinebhai
Apple iOS App Store Link
https://apps.apple.com/in/app/bhai/id6479185703
*आप भी मंत्री ए.के. शर्मा से करें सीधा संवाद, डाउनलोड करें उनकी मोबाइल ऐप ‘Bhai’.*