ब्रांडेड के नाम पर नकली प्रोडक्ट बना रही कंपनी का भंडाफोड़

0
862

News- नोएडा पुलिस ने एक ऐसे कंपनी का भंडाफोड़ किया है ,जो ब्रांडेड कंपनी के नाम पर नकली प्रोडक्ट बनाती थी.  शिकायत मिलने पर जब नोएडा पुलिस ने मौके पर जाकर छापेमारी की ,तो हिंदुस्तान लीवर कंपनी के प्रोडक्टों की हूबहू नकल कॉफी वहां बनाई जा रही थी .जिसमें सर्फ एक्सेल डिटॉल जैसे तमाम प्रोडक्ट थे. जिनकी नकली कॉपी करके पुणे मार्केट में बेचा जाता था.

Advertisement

 

नोएडा की थाना सेक्टर 39 पुलिस को गुरुग्राम के कंपनी के मैनेजर ने जानकारी दी कि नोएडा के सेक्टर 81 में कहीं पर ब्रांडेड कंपनी हिंदुस्तान लीवर का डुप्लीकेट माल तैयार किया जा रहा है और उसे बाजार में बेचा भी जा रहा है  .शिकायत के बाद जब पुलिस ने नोएडा के सेक्टर 81 में छापेमारी की तो वहां एक ट्रक में काफी सामान भरा हुआ था. जब ट्रक की तलाशी ली गई , तो ट्रक के अंदर भारी मात्रा में हार पर सर्फ एक्सेल और डेटोल जैसे काफी प्रोडक्ट बरामद हुए . वहीं भारी मात्रा में इन ब्रांडेड कंपनी द्वारा बनाया जाए जाने वाले प्रोडक्ट को के नकली रैपर भी वहां पर बरामद हुए पुलिस की जानकारी के अनुसार काफी लंबे समय से यहां पर नकली प्रोडक्ट बनाने का काम किया जा रहा था, हालांकि पुलिस की छापेमारी के दौरान मौके पर मौजूद दो अभी फरार होने में कामयाब रहे फिलहाल पुलिस ने बरामद सभी माल को सील कर दिया है और फरार आरोपियों की तलाश कर रही है

Previous articleइतने दिन में ही कोरोना जांच करा सकेंगे यह लोग
Next articleगणपति बप्पा से विश्व के कल्याण की प्रार्थना

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here