केजीएमयू, एसजीपीजीआई एवं राम मनोहर लोहिया हास्पिटल में प्रत्येक शिफ्ट में नामित किये जाये नोडल अधिकारी।
कोविड टेस्ट करते समय सम्बन्धित व्यक्ति का लिया जाये पूरा ब्योरा।
चिकित्सकीय सुविधाओं को बनाया जाये बेहतर।
लखनऊ । जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने आज कलेक्ट्रेट स्थिति डा. ए पी जे अब्दुल कलाम सभागार में केजीएमयू, एसजीपीजीआई, राम मनोहर लोहिया हास्पिटल एवं अन्य लेवल-3 चिकित्सालयों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर उक्त निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि केजीएमयू, एसजीपीजीआई एवं राम मनोहर लोहिया हास्पिटल में प्रत्येक शिफ्ट हेतु एक नोडल अधिकारी को अविलम्ब नामित कर दिया जाये, जो कि इण्टीग्रेटेड कन्ट्रोल एण्ड कमाण्ड सेंटर से निरन्तर संवाद स्थापित करते हुए आवश्यकता पडने पर बिना समय गवाये कंन्ट्रोल सेंटर के माध्यम से एम्बुलेंस मूवमेंट के अनुसार रोगी को बेड उपलब्ध कराते हुए तत्काल भर्ती कराना सुनिश्चित करेंगे। इसके साथ ही निरन्तर बेड की उपलब्धता के विषय में अद्यतन सूचना कन्ट्रोल एण्ड कमाण्ड सेंटर को उपलब्ध करायेंगे।
उन्होंने कहा कि अन्य जनपदों से आने वाले रोगियों की कोविड टेस्टिंग करते हुए उसकी सूचना तत्काल पोर्टल पर उस व्यक्ति से सम्बन्धित जनपद एवं सही विवरण अपलोड करना सुनिश्चित किया जाये।
श्री प्रकाश ने कहा कि यदि किसी कोविड रोगी की पुनः टेस्टिंग की जाती है, तो उसकी प्राथमिक आईडी पर ही परिणाम अपलोड कर दिया जाये, ताकि रोगी के स्वास्थ्य के विषय में निरन्तर फोलोअप किया जा सके। उन्होंने कहा कि इस बात का विशेष ध्यान रखा जाये कि कोविड रोगियों को बिना समय गवाये चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध करायी जाये और प्रोटोकॉल का पालन सुनिश्चित किया जाये।
जिलाधिकारी ने कहा कि कोविड रोगियों को गुणवत्ता पूर्ण आहार उपलब्ध कराये जाने के साथ ही प्रत्येक कोविड हास्पिटल में भर्ती रोगियों की सघन निगरानी भी की जाये, ताकि उपचार में किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी मनीष बंसल, अपर जिलाधिकारी नगर पूर्वी केपी सिंह, प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. एमके सिंह सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।