कंडोम के ऐड पर लगा दी यह रोक

0
1437

डेस्क। अब टेलीविजन पर दिन भर कंडोम के विज्ञापन देखकर बच्चे सवाल नहीं कर सकेंगे कि यह क्या है। सरकार ने चैनलों पर कंडोम के विज्ञापन के लिए रात 10 बजे से सुबह छह बजे तक का समय निर्धारित कर दिया है, ताकि छोटे बच्चों को इस तरह के विज्ञापन से दूर रखा जा सके।

Advertisement

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा टीवी चैनलों को सोमवार को जारी एक परामर्श में कहा है सभी टीवी चैनलों को सलाह दी जाती है कि कंडोम के ऐसे विज्ञापन जो एक खास आयु वर्ग के लिए हो और जिनका प्रदर्शन बच्चों के लिए अनुचित हो सकता है उनका प्रसारण रात 10 बजे से सुबह छह बजे के बीच ही किया जाये। 1994 के केबल टेलीविजन नेटवर्क नियमों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जा सके। उसने यह भी स्पष्ट किया है कि इन नियमों का उल्लंघन करने पर नियमानुरूप कार्रवाई की जायेगी।

मंाालय ने कहा है कि उसके ध्यान में यह बात लायी गयी थी कि कुछ टेलीविजन चैनल विशेषकर बच्चों के लिए, अभद्र तरीके से कंडोम के विज्ञापन दिखा रहे हैं। अब कोई भी केबल सेवा प्रदाता ऐसा विज्ञापन का प्रसारण नहीं कर सकते जिससे बच्चों की सुरक्षा खतरे में पड़ती हो या गलत व्यवहार के प्रति उनकी रुचि पैदा करे अथवा जिनमें उन्हें भीख माँगते हुये या अभद्र या अपमाजनक परिस्थितियों में दिखाया गया हो।

Previous article8 सेमी का एड्रिनल ग्लैंड ट्यूमर निकाला इस तकनीक से
Next articleपोरस के कलाकार लखनऊ में लोगों से रुबरु

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here