लखनऊ। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी विधि विभाग के अधिवक्ता पदाधिकारियों ने मौजूदा केन्द्र सरकार द्वारा लोकतंत्र की सरेआम हत्या पर गहरी चिन्ता व्यक्त किया है। साथ ही आह्वाहन किया है कि सभी पदाधिकारियों को 21वीं सदी में ले जाने के महानायकों के बारे में इस पीढ़ी के नवयुवकों को जानकारी देने की आवश्यकता है। वहीं आगामी 20 अगस्त को पूर्व प्रधानमंत्री-भारत रत्न स्व. राजीव गांधी की 75 वीं जयन्ती पर विधि विभाग प्रदेश के सभी जनपदों में वृक्षारोपण करेगी।
कांग्रेस कमेटी विधि विभाग के प्रदेश पदाधिकारियेां, मंडल, एवं जिला व शहर अध्यक्षों तथा तहसील स्तर के अधिवक्ता पदाधिकारियेां की शनिवार को एक आवश्यक बैठक मुख्यालय नेहरूभवन 10 माल एवेन्यू लखनऊ में हुई। यह बैठक विभाग के चेयरमैन गंगा सिंह एडवोकेट की अध्यक्षता में हुई। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में कंाग्रेस कमेटी के सचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी सचिन नायक उपस्थित रहे। बैठक का संचालन विधि विभाग के महासचिव शैलेष त्रिपाठी ने किया।
चेयरमैन गंगा सिंह एडवोकेट ने बताया कि आजादी से लेकर विज्ञान और टेक्नॉलाजी के क्षेत्र में कांग्रेस द्वारा देश को जिस प्रकार से ऐतिहासिक कार्यक्रमों और नीतियों के माध्यम से विश्व पटल पर स्थापित किया गया है उसे भी जन-जन तक पहुंचाने की आवश्यकता है। उन्होने कहा कि अधिवक्ता एक ऐसा समाज है जो सीधे आम जनता से जुड़ा है यही समाज जनता को मौजूदा परिस्थितियों में आम जनता को कांग्रेस संगठन से सीधे जुडऩे के लिए अधिक से अधिक प्रेरित कर सकता है जिसकी आज कांग्रेस संगठन को अत्यंत आवश्यकता है।
सिंह ने बताया कि बैठक में निर्णय लिया गया कि प्रदेश के जनपदों में जिला, शहर, मंडल तथा तहसील स्तर पर किसी निर्धन व अल्प आय वर्ग के लोगों व कांग्रेसजनों को प्रताडि़त किये जाने पर विधि विभाग पूरी तत्परता के साथ पैरवी करके नि:शुल्क न्यायिक सुविधा उपलब्ध करायेगा। आगामी 20 अगस्त को पूर्व प्रधानमंत्री-भारत रत्न स्व. राजीव गांधी की 75 वीं जयन्ती पर विधि विभाग द्वारा प्रदेश के सभी जनपदों में वृक्षारोपण किया जायेगा। कंाग्रेस कमेटी के सचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी सचिन नायक ने विधि विभाग को प्रदेश के सभी 75 जनपदों में विधि विभाग की मजबूत टीम खड़ी करने के लिए बधाई दी।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.