लखनऊ। महात्मा गांधी के 150वीं जयंती पर उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 36 घंटे का विशेष सत्र चलाया जा रहा है जिसको लेकर प्रदेश की कई विपक्षी पार्टियों समेत कांग्रेस ने भी विशेष सत्र का बहिष्कार किया था और कांग्रेस का कोई भी विधायक इस विशेष सत्र में शामिल नहीं हुआ मगर कांग्रेस की रायबरेली सदर कैंट से विधायिका अदिति सिंह कां
पार्टी द्वारा बहिष्कार किये जाने के बाद भी विशेष सत्र में शामिल हुई।
36 घंटे चलने वाले विशेष सत्र में आदिति सिंह कांग्रेस की एकमात्र विधायक थी जो शामिल हुई थी सत्र में आदित्य सिंह ने अपनी बात भी रखी उसके बाद मीडिया से रूबरू होते हुए अदिति सिंह ने कहा कि अपने पिता के मार्गदर्शन अनुसार राजनीति कर रहे हैं उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती पर सत्र में शामिल होकर उनको श्रद्धांजलि देने का सबसे अच्छा तरीका था साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि वे सत्र में अपने क्षेत्र की जनता की समस्याओं को लेकर शामिल हुई ताकि उनकी बात विधानसभा में उठाकर उनकी समस्याओं का समाधान निकाला जा सके ।
अदिति सिंह ने इस मौके पर यह भी कहा कि उन्होंने 370 का भी समर्थन किया था साथ ही उन्होने कहा की यदि विशेष सत्र में शामिल होने के बाद कांग्रेस के द्वारा जो भी फैसला लिया जाएगा उन्हें मंजूर होगा अदिति सिंह के बदले हुए तेवर को देखते हुए और विशेष सत्र में शामिल होने के बाद सियासी गलियारों में काफी हलचल नज़र आ रही है।
-वही कांग्रेस के प्रवक्ता ओंकार नाथ सिंह ने अदिति सिंह के विशेष सत्र में शामिल होने को लेकर कहा कि मामले में पार्टी के द्वारा संज्ञान लिया जाएगा और इसमें जो भी निर्णय होगा सीएलपीडी के सीनियर लीडरों के द्वारा लिया जाएगा ओंकार नाथ सिंह ने कहा कि अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी वैसे पूरे मामले को लेकर ओंकार नाथ सिंह का जवाब गोलमोल रहा।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.
Advertisement