रूस में सेक्स मंत्रालय के गठन पर विचार

0
68

*रात 10 बजे बंद करनी होगी लाइट, इंटरनेट पर भी 4 घंटे बैन,*

Advertisement

*जनसंख्या बढ़ाने के लिए रूस का नया प्लान*

न्यूज । रूस में देश की घटती जन्म दर से निपटने के लिए अनोखे तरीके आजमाने की कोशिश कर रहा है.
जानकारी के मुताबिक, इस दिशा में रूस ‘सेक्स मंत्रालय’ की स्थापना करने पर विचार कर रहा है। यह पहल रूसी अधिकारियों द्वारा देश की जनसंख्या में गिरावट को कम करने की एक कोशिश है.

समाचार पत्र “मिरर” की रिपोर्ट के अनुसार, रूस देश में घटती जन्म दर से निपटने के लिए “सेक्स मंत्रालय” स्थापित करने पर विचार कर रहा है. राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की वफ़ादार और रूसी संसद की पारिवारिक सुरक्षा, पितृत्व, मातृत्व और बचपन समिति की अध्यक्ष 68 वर्षीय नीना ओस्तानिना ऐसे मंत्रालय की वकालत करने वाली याचिका की समीक्षा कर रही हैं.

यह पहल ऐसे समय में की गई है जब रूसी अधिकारी देश की जनसांख्यिकीय गिरावट को रोकने के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के निर्देश पर रणनीतियां पेश कर रहे हैं. दरअसल, लगभग पिछले तीन साल से चल रहे रूस-यूक्रेन युद्ध के कारण देश में भारी जनहानि हुई है.

*जनसंख्या बढ़ाने के लिए रूसी अधिकारियों के अजीबोगरीब प्रस्ताव*

रूसी अधिकारियों ने देश की जनसंख्या बढ़ाने के लिए कई तरह के प्रस्ताव पेश किए हैं। एक प्रस्ताव में लोगों को रात 10 बजे से 2 बजे के बीच अपने घरों की लाइटें और इंटरनेट बंद करने और बच्चे पैदा करने के लिए सेक्स करने के लिए प्रोत्साहित किया गया।

Previous articleकेमिकल स्ट्रेस से होता है डायबिटीज: डा. अब्बास
Next articleपार्किंसंस के 70 प्रतिशत केस में दवा कारगर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here