क्षेत्र में 2 से ज्यादा कोरोना केस मिले तो बनेगा कंटेनमेंट जोन

0
703

 

Advertisement

 

 

 

लखनऊ। देश के अलग- अलग राज्यों में कोरोना संक्रमित मरीजों का संक्रमण के बढ़ने के कारण स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। राजधानी में एक बार फिर से कोरोना संक्रमण के केस मिलने पर कोटेंमेंन्ट जोन बनाने का निर्णय लिया है। स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन कोटेंमेंन्ट जोन को लेकर सख्त हो गया है। इस गाइडलाइन के अनुसार अब दो या उससे अधिक कोरोना संक्रमण का केस मिलने पर फिर से घर के बाहर पुलिस की तैनाती मिलने के अलावा क्षेत्र में नगर निगम द्वारा सैनिटाइजेश होगा। इसके अलावा राजधानी के स्कूलों में फोकस सैम्पलिंग का कार्य तेज कर दिया गया है।
बताते चले कि कोरोना संक्रमण के मामले कम मिलने के कारण राजधानी में कंटोंमेंन्ट जोन नहीं बनाये जा रहे थे। कोरोना के बदलते स्ट्रेन और कई राज्यों में लगातार बढ़ते जा रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग राजधानी में सख्ती दिखानी शुरू कर दी है। राजधानी में कोरोना संक्रमण मिलने पर एक बार फिर कोटेंमेंन्ट जोन बनाने की तैयारियां शुरू कर दी गयी है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजय भटनागर ने बताया कि जहां भी कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या दो या दो से ज्यादा पाई जाएगी। उन क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन में बदल दिया जाएगा। इसके अलावा उस क्षेत्र में स्थानीय पुलिस की तैनाती करके निगरानी की जाएगी। करवाई जाएगी। इसके साथ ही पुलिस आम नागरिकों से मास्क और बाजारों में सोशल डिस्टेंसिंग के लिए जागरूक करेगा।

Previous articlePGI कर्मचारी महासंघ के नव निर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण संपन्न
Next articleराजधानी में कोरोना संक्रमण के 35 केस

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here