कूल्ड रेडियोफ्रिक्वेंशी से इतने तरह होते दर्द दूर

0
830

 

Advertisement

 

 

 

 

लखनऊ। डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान लखनऊ के एनेस्थीसियोलॉजी, क्रिटिकल केयर एवं पेन मेडिसिन विभाग द्वारा नौ एंव 10 अक्टूबर को एवं लाइव कार्यशाला एवं चिकित्सा शिक्षा कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
लाइव कार्यशाला एवं चिकित्सा शिक्षा कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थान की निदेशक प्रो. सोनिया नित्यानंद जी के द्वारा नौ अक्टूबर को करेगी। यह कार्यक्रम प्रो. दीपक मालवीय ने निर्देशन में होगा।

पेन मेडिसिन टीम के डॉ. अनुराग अग्रवाल एवं डॉ. शिवानी रस्तोगी ने बताया कि लाइव कार्यशाला एवं चिकित्सा शिक्षा में देश के विभिन्न प्रदेशों से पेन मेडिसिन के विशेषज्ञ डा पंकज सुरंगे, डॉ. अमितेश पाठक, डॉ. आशू जैन, डॉ. राखी गुप्ता, डॉ. चेतना समशेरी, डॉ. देवेंद्र सिंह, डॉ. सुजीत कुमार सिंह गौतम, डॉ. संदीप खूबा एवं डॉ संजय कुमार भाग लेंगे।
इस कार्यशाला में कूल्ड रेडियोफ्रिक्वेंशी के माध्यम से लम्बे समय से सिरदर्द, घुटने में दर्द, ट्राईजैमाइनल न्यूरेल्जिया, गले की नसों में दर्द, पैरों की नसों में दर्द, रीड़ की हड्डी का दर्द या खिचाव, कंधें न घूमते हों ऐसे मरीजों को इस तकनीक के माध्यम से दर्द से राहत दी जायेगी। इस नयी तकनीक में मरीजों में साइड इफेक्ट का खतरा न के बराबर होता है एवं दर्द से तुरंत राहत मिलती है।
कोल्ड रेडियोफ्रिक्वेंशी विधि के इलाज की इस प्रक्रिया में 1-2 घंटे लगते है तथा मरीजों को उसी दिन डिस्चार्ज कर दिया जाता है।
प्रो. दीपक मालवीय विभागाध्यक्ष ने बताया कि उनके यहंा सप्ताह में चार दिन, डा. शिवानी रस्तोगी एवं डा. अनुराग अग्रवाल द्वारा इस पेन क्लीनिक में सभी प्रकार के क्रोनिक पेन सिंड्रोम जैसे कि कैंसर पेन, कमर दर्द, गठिया, ट्राईजैमिनल न्यूरैल्जिया, पोस्ट हरपेटिक न्यूरैल्जिया, फ्रोजन शोल्डर, हड्डियों के कैंसर आदि बीमारियों का इलाज हो रहा है। डा. अनुराग ने बताया कि मिनिमली इनवेजिव पेन और स्पाइन इंटरवेंशन, रीजनरेटिव मेडिसिन ट्रीटमेंट, परक्यूटेनियस स्पाइन इण्डोस्कोपी द्वारा विभिन्न प्रकार के रीढ़ की हड्डी एवं क्रोनिक पेन का उपचार संभव है।

Previous articleकोरोना हाई अलर्ट, त्योहारों पर होगी बाहर आने वालों पर कड़ी नजर
Next articleराजधानी मेंं शुक्रवार को 66 डेंगू पेशेंट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here