लखनऊ। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय में आज दूसरे दिन भी संदिग्ध कोरोना मरीजों के नमूने निगेटिव आये है। प्रदेश भर से कोरोना संदिग्ध मरीजों के नमूने केजीएमयू के माइक्रोबायोलॉजी विभाग में आ रहे है। रविवार को केजीएमयू में कुल तीस संदिग्ध कोरोना मरीजों के नमूने जांच के लिए आये थे। सात मरीज भर्ती चल रहे है, जिनका इलाज अभी चल रहा है आैर उनकी स्थिर बनी हुई है।
केजीएमयू प्रवक्ता डा. सुधीर ने बताया कि शनिवार को कोरोना की पहली महिला डाक्टर मरीज को ठीक करके डिस्चार्ज कर दिया गया। इसके अलावा कल भी किसी संदिग्ध मरीजों के नमूने पाजिटिव नहीं आये थे। कल की जांच में ज्यादातर नमूने चर्चित गायिा कोनिका कपूर की पार्टी में शामिल लोगों के अलावा उनके परिजानें के थे। इसी प्रकार बीती रात से सुबह तक आये संदिग्ध मरीजों के नमूने में किसी भी मरीज का नमूना पाजिटिव नहीं आया है। उन्होंने बताया कि कुल तीस नमूनों में 16 निगेटिव है आैर 14 नमूने जांच प्रक्रिया में है। डा. सुधीर का कहना है कि यह अच्छी बात है कि दो दिन से कोरोना के संदिग्ध नमूने निगेटिव आ रहे है। उन्होंने बताया कि केजीएमयू के आइशोलेशन वार्ड में कुल सात मरीज भर्ती है आैर उनका इलाज चल रहा है। उम्मीद है कि उनमें से एक मरीज आैर जल्दी डिस्चार्ज कर दिया जाएगा।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.