लखनऊ। राजधानी में कोरोना संक्रमण एक बार फिर बढ़ गया है। बुधवार को कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 100 के पार हो गया। कुल 113 लोगों ने संक्रमण मिला है। राजधानी में लगभग 33 दिन बाद कोरोना संक्रमण के आंकड़ा सौ के पार पहुंचा है। इससे पहले पहली जुलाई केा 136 लोगों में कोरोना संक्रमण मिला था।
बढ़ते संक्रमण को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग अधिकारी हलकान है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग अधिकारियों का कहना है कि राहत की बात यह है कि इनमें से किसी भी मरीज को अस्पताल में भर्ती नहीं है। सभी कोरोना मरीज होम आईसोलेशन में हैं।
राजधानी में बुधवार को कोरोना संक्रमित मरीज 113 तक पहुंच गया। राजधानी में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमण आलमबाग में 25 मरीजों में मिला है। इसके बाद चिनहट में 19 लोगों में कोरोना संक्रमण मिला हैं। अलीगंज व रेडक्रास में 12-12 लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में है। सरोजनीनगर और टूड़ियागंज में आठ-आठ लोग कोरोना संक्रमित मिले है। कैसरबाग व एनके रोड इलाके में सात-सात कोरोना संक्रमित हैं। इंदिरानगर में छह, सिलवर जुबली में पांच, ऐशबाग में दो, काकोरी व माल में एक-एक लोग संक्रमित हैं। कोरोना संक्रमितों का फोन पर स्वास्थ्य का हाल लिया जा रहा है। मरीजों को मुफ्त दवाएं मुहैया कराई जा रही हैं।
इसके अलावा 92 मरीज कोरोना संक्रमण से ठीक हो गये है। राजधानी में 464 सक्रिय कोरोना मरीज हैं। स्वास्थ्य विभाग अधिकारियों का कहना है कि कान्टैक्ट ट्रेसिंग में पांच लोग संक्रमित मिले है। वहीं यात्रा कर लौटे दो लोग कोरोना संक्रमित मिले है। सर्दी-जुकाम के बाद 25 लोग कोरोना संक्रमित मिले है। सीएमओ प्रवक्ता योगेश रघुवंशी के मुताबिक संक्रमितों की सेहत के निगरानी स्वास्थ्य कार्यकर्ता कर रहे हैं।