कोरोना के बढ़ते केसो से स्कूली बच्चों के अभिभावक की चिंता बढ़ी

0
777

 

Advertisement

 

 

 

 

लखनऊ। प्रदेश में बढ़ते कोरोना के केसों के कारण स्कूल जा रहे बच्चों के अभिभावकों की चिंता बढ़ती जा रही है। ज्यादातर स्कूलों में सोशल डिस्टेंसिंग और संकाय के साथ सैनिटाइजर का प्रयोग करते हुए कक्षाएं शुरू कर दी जाती हैं। स्कूलों में प्राइमरी के बच्चों को भी बुलाया जा रहा है। हालांकि चेहरे पहनना और हाथों को सेनीटाइज करना अनिवार्य कर दिया गया है, लेकिन फिर भी बढ़ते संक्रमण के कारण अभिभावक चिंता ग्रस्त हो रहे हैं। बताते चलें प्रदेश के कुछ जनपदों में कोरोनावायरस संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। उनकी राजधानी भी शामिल है, हालांकि स्वास्थ्य विभाग ने एक बार फिर वृहद संख्या में जांच अभियान चलाने का दावा किया है और सभी को गाइडलाइन का पालन करने के निर्देश दिए गए हैं। स्कूल खोलने के मुद्दे पर हाईकोर्ट में एक याचिका भी दायर की गई है। इस याचिका में कक्षा 1 से 8 तक स्कूल खुले होने पर रोक लगाने की मांग की गई है। इस संबंध में प्रदेश सरकार को भी तैयारियों के जानकारी के लिए तलब किया गया है। स्कूल छोड़ने की तैयारी होने वाले अभिभावक भी बढ़ते के केसो पर नजर रखे हुए हैं और टीचर्स से फिर से ऑफलाइन क्लास शुरू करने के लिए कह रहे हैं। राजधानी में कुछ स्कूल ऐसे भी हैं जहां पर पहले तो ऑफ़लाइन परीक्षा का दावा किया जा रहा था लेकिन अब पूर्वी यानी उस स्कूल में ही अंतिम परीक्षा के लिए कहा जा रहा है।

Previous articleमहिलाओं को चुप नहीं रहना ,हिंसा के खिलाफ
Next articleएडवांस्ड ओवरियन कैंसर की मरीज सर्जरी के चार साल बाद कैंसरमुक्त

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here