Corna ने पकड़ी रफ्तार, 69मरीज शहर में

0
715

 

Advertisement

 

 

लखनऊ। राजधानी में कोरोना संक्रमण रफ्तार पकड़ता जा रहा है। रविवार को 69 लोग कोरोना संक्रमित मिले है। राजधानी में लगातार कोरोना संक्रमित मरीज बढ़ने से स्वास्थ्य विभाग अधिकारी चितिंत हो गये है। कोरोना संक्रमित मरीजों की इतनी बड़ी संख्या 119 दिन यानी लगभग तीन महीना 15 दिन बाद आयी है। कोरोना संक्रमण से 28 लोग ठीक हो गये है,जबकि राजधानी में सभी सार्वजनिक स्थानों, अस्पतालों में कोरोना गाइड लाइन का पालन करने के साथ ही मास्क को अनिवार्य रूप से लगाने के निर्देश है।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

राजधानी के लगभग सभी क्षेत्रों में लगातार कोरोना संक्रमित मरीज बढ़ रहे है। शहरी क्षेत्र के अलावा शहरी क्षेत्र में कोरोना संक्रमित मरीज लगातार बढ़ रहे है। रविवार को सबसे ज्यादा सरोजनीनगर क्षेत्र में सबसे ज्यादा 13 कोरोना संक्रमित मिले हैं। चिनहट में नौ, अलीगंज में आठ, आलमबाग और डिस्ट्रिक्ट में सात-सात मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। सभी क्षेत्रों में मरीजों के सम्पर्क में आने वाले लोगों की जांच करायी जा रही है। स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि कोरोना संक्रमित के सक्रिय मरीजों की संख्या 274 पहुंच गयी है, परन्तु खास बात यह है कि सभी मरीज बहुत हल्क लक्षणों वाले है। ज्यादातर मरीज होम आइशोलेशन में ही चल रहे है। किसी की हालत गंभीर नही है।

 

 

 

 

सीएमओ डॉ. मनोज अग्रवाल ने बताया कि बढ़ते संक्रमण को देखते हुए अधिक सावधान रहने की जरूरत है। भीड़-भाड़ में निकलने से बचने की जरूरत है। इन स्थानों पर मास्क लगाकर चलना चाहिए। उन्होंने बताया कि कोरोना सेंटर पर भी आने वाले मरीजों में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ी है, लेकिन सभी मरीज हल्के लक्षणों वाले है। बाहर से आने वाले यात्रियों की भी रेंडम जांच करायी जा रही है। इसके अलावा सभी अस्पतालों को निर्देश दिये गये है कि ओपीडी व वार्ड में सभी मास्क का प्रयोग करें।

Previous articleसरिया निकाल किशोर को दिया नया जीवन
Next articleलोहिया संस्थान में योग प्रशिक्षण शुरू

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here