न्यूज़। कोरोना महामारी से जूझ रहे देश के नागरिकों के लिए खुशखबरी शनिवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने दिया, उन्होंने घोषणा की कि देश में कोरोना वैक्सीनेशन मुक्त किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पहले चरण में तीन करोड़ लोगों को कोरोना वैक्सीन मुफ्त दी जाएगी। जिसमें एक करोड़ स्वास्थ्य वर्कर शामिल हैं। इनमें फ्रंटलाइन वर्कर और स्वास्थ्य कर्मी शामिल है। उसके बाद 27 करोड़ों लोगों को जुलाई तक वैक्सीन कैसे दी जाएगी इस पर विचार चल रहा है । वहीं दूसरी ओर साथ ही लोगों में कोरोना वैक्सीन के मूल्य को लेकर उपापोह की स्थिति बनी हुई है।] देश में वैक्सीनेशन तैयारियों को लेकर आज वैक्सीनेशन अनुवाद रन बनाया जा रहा है। सभी वैक्सीनेशन सेंटर में लोगों को वैक्सीन कैसे लगेगी इस प्रक्रिया को पूरी तरह से पूरा किया जा रहा है। ताकि असली वैक्सीन लगने पर कोई खमी ना मिल सके। राजधानी लखनऊ में भी अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों पर वैक्सीनेशन ड्राई-रन किया गया। बताया जाता है कोरोना वैक्सीन नेशन जनवरी के दूसरे सप्ताह से शुरू हो सकता है।