कोरोना वैक्सीन में ब्रांड एंबेसडर बने यह विशेषज्ञ डॉक्टर

0
733

लखनऊ। कोविड-19 वैक्सीन लगवाने के लिए स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं और आम नागरिको को जागरूक करने के लिए नेशनल हेल्थ मिशन और शासन ने संयुक्त रूप से डॉक्टरों को ब्रांड अंबेसडर बनाया है। इसके तहत गणतंत्र दिवस पर जारी बधाई संदेश में देश के चुनिंदा डॉक्टरों में को शामिल किया है और संदेश दिया है कि कि ‘ हमने टीका लगवाया ‘ । जारी इस विज्ञापन में किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के रेस्पटरी विभाग के प्रमुख डॉ सूर्यकांत, डॉ राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान के पूर्व निदेशक डॉक्टर दीपक मालवीय, स्वास्थ्य महानिदेशक डॉक्टर नेगी, पीजीआई के पूर्व निदेशक और मेदांता हॉस्पिटल के वरिष्ठ डॉक्टर राकेश कपूर सहित अन्य लोगों को शामिल किया गया है। बताते चलें कि कोरोना वैक्सीन के प्रति स्वास्थ्य कर्ताओं की हिचक को दूर करने के लिए वरिष्ठ डाक्टरों और विशेषज्ञों ने खुद वैक्सीन लगवा कर साबित किया है कि वैक्सीन से कोई नुकसान नहीं है। अब शासन और नेशनल हेल्थ मिशन संयुक्त रुप से यह विज्ञापन जारी किया है। सूत्रों की माने तो अब वरिष्ठ और विशेषज्ञ डॉक्टरों को स्वास्थ्य विभाग ब्रांड एंबेसडर के रूप में प्रयोग करने जा रहा है ताकि लोगों में कोरोनावायरस इन के प्रति जागरूक चिकित्सा विश्वविद्यालय रेस्पटरी विभाग के प्रमुख डॉ सूर्य काम का कहना है कि उन्होंने किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय में वैक्सीनेशन के प्रथम चरण में सबसे पहले वैक्सीन खुद लगवाई थी और मानक के अनुसार आधा घंटा वेट करने के बाद वह मरीजों के इलाज में जुट गए थे। उन्हें कुछ नहीं हुआ और लोगों को भी कुछ नहीं होगा। उनका कहना है कि कोरोना वैक्सीन सेफ है। से लगवाने के बाद कोरोना संक्रमण से बचा जा सकता है।

Advertisement
Previous articleविकास के लिए सीएम की अध्यक्षता में मंत्रिपरिषद ने लिए महत्वपूर्ण निर्णय
Next articleमेयो मेडिकल सेंटर की प्रबंध निदेशक डा. मधुलिका ने कोरोनावारियर्स को किया सम्मानित

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here