लखनऊ।
कोरोना संक्रमण से मरीजों की संख्या लगातार राजधानी में बढ़ रही है। बृहस्पतिवार को शहर के 11 मरीजों ने इलाज के दौरान मौत हो गई है। वहीं सिविल अस्पताल के एक डॉक्टर कोरोना संक्रमित हो गए। इसके अलावा शहर में 796 लोग संक्रमण की चपेट में आ गए हैं।
राजाबाजार निवासी 69 वर्षीय पुरुष की केजीएमयू के कोरोना वार्ड में इलाज के दौरान मौत हो गई। उन्हें 17 अगस्त को भर्ती कराया गया था। मरीज को डायबिटीज के साथ सैप्टिक सीमिया हो गया था। कानपुर रोड स्थित निजी हॉस्पिटल में कोरोना से तीन मरीजों की मौत हुई है। इसमें दुबग्गा निवासी 42 वर्षीय महिला हैं। आलमबाग की 63 वर्षीय महिला की भी कोरोना से मौत हो गई। वहीं राजाजीपुरम निवासी 73 वर्षीय बुजुर्ग की भी वायरस ने जान ले ली। कुशीनगर स्थित रोसिया निवासी 50 वर्षीय पुरुष की केजीएमयू के कोरोना वार्ड में मृत्यु हो गई। मरीज को डायबिटीज थी। लखीमपुर के विष्णुपुरी निवासी 63 वर्षीय पुरुष की कोरोना से मौत हो गई। मरीज को पहले से टीबी थी। 19 अगस्त को केजीएमयू में भर्ती कराया गया था।
आज महानगर के सबसे ज्यादा लोग संक्रमण की चपेट में आ गए हैं। 35 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। वहीं आलमबाग, सरोजनीनगर, हसनगंज, कैंट में 23-23 लोग संक्रमित हैं।
पुराने लखनऊ के ठाकुरगंज के 32 लोग कोरोना संक्रमित हो गए हैंं। यहीं से सटे बाजारखाला में पांच लोग संक्रमित मिले हैं। चौक में 17 लोग संक्रमित तथा इंदिरानगर में भी 32 लोगों को संक्रमण की चपेट में आ गए हैं। गोमतीनगर के 28 लोग संक्रमित मिले है। गोमतीनगर विस्तार में 12 लोगों में संक्रमित मिले हैं।
इसके अलावा गुडंबा 15, मड़ियांव 18, नाका नौ, रायबरेली रोड 14, चिनहट 21, जानकीपुरम के 18 लोग संक्रमित हो गए हैं।
-हजरतगंज 17, आशियाना 16, तालकटोरा 26 लोग संक्रमण की चपेट में आ गए हैं। बीकेटी तीन, कुर्सी रोड पांच, अलीगंज सात, निशातगंज के दो लोग बीमारी की गिरफ्त में आ गए हैं।