लखनऊ। राजधानी में आज कोरोना संक्रमण का आंकड़ा 312 पहुंच गया। पुराना संक्रमण रोकने में जुटे पुलिसकर्मियों में भी लगातार कोरोना संक्रमण मिल रहा है। चिनहट थाना क्षेत्र में सात पुलिसकर्मी संक्रमित मिला है। इसके अलावा अलीगंज क्षेत्र में भी कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। इंदिरा नगर ,गोमती नगर ,आशियाना ,एलडीए कॉलोनी सहित अन्य क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण मिला है।
Advertisement
आलम यह है कि बढ़ते संक्रमण के कारण कोविड-19 के हॉस्पिटल के अलावा निजी क्षेत्र के कोविड-19 हास्पिटल भी फुल हो चुके हैं। मरीजों को भर्ती कराने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। काफी संख्या में ऐसे मरीज हैं जोकि होम आइसोलेशन में है और अभी तक उनके परिजनों की जांच नहीं हो पाई है। स्वास्थ विभाग का मानना है कि कोरोना संक्रमण से ठीक होने वाली मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है।