` लखनऊ । राजधानी में कोरोना का कहर प्रतिदिन मौत का ग्राफ बढ़ाता जा रहा है । कोरोना संक्रमण से रविवार को पांच और लोगों की जान चली गयी। इसमें एक मौत मीडिया कर्मी की भी है। यह मौते पीजीआई और केजीएमयू में संक्रमण का इलाज करने के दौरान हो गई। पीजीआई में बांदा जिले में एक दैनिक अखबार में कार्यरत अंजनी निगम को कोरोना संक्रमण होने पर पीजीआई में भर्ती कराया गया था। डॉक्टरों के अनुसार मरीज को सांस लेने की तकलीफ चलते उन्हें संजय गांधी पीजीआई अस्पताल में रेफर किया गया था, लेकिन काफी प्रयास के बाद भी उन्हें बचाया नहीं जा सका। इसके अलावा चार मौतें केजीएमयू कोरोना वार्ड में हुई हैं। जिनमें तीन लखनऊ के मूल निवासी है।
केजीएमयू प्रवक्ता डा. सुधीर सिंह ने बताया कि विभूति खंड निवासी 54 वर्षीय पुरूष, जिसे 23 जुलाई को यहां भर्ती किया गया था।
मरीज किडनी की समस्या थी, डायलिसिस से उपचार चल रहा था। इलाज के दौरान किडनी फेलियर के चलते उसकी मौत हो गयी। दूसरी मौत गोसाईगंज निवासी 41 वर्षीय महिला की है। मरीज 6 जुलाई को पर भर्ती किया गया था। इलाज कर रहे डॉक्टरों के अनुसार मरीज की मल्टी आर्गन फेलियर के चलते उसकी मौत हो गयी। तीसरी मौत इंदिरा नगर निवासी 79 वर्षीय पुरूष की है। कोरोना संक्रमण होने पर मरीज को 6 अगस्त को भर्ती किया गया था। जांच में मरीज को उच्च रक्तचाप और मधुमेह की समस्या थी। इलाज के दौरान इसकी वजह से किडनी की समस्या हो गई थी। कोरोना संक्रमण के चलते हालत और बिगड़ गयी और उन्हें बचाया नहीं जा सका। चौथी मौत औरैया निवासी 48 वर्षीय महिला की है। यह महिला मरीज दिमागी टीबी के चलते मरीज 17 जुलाई से भर्ती थी। यह महिला हाल ही में वेंटीलेटर से बाहर भी आयी थी, लेकिन दुबारा फिर हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने भरसक बचाने का प्रयास किया , लेकिन उसकी मौत हो गयी।