शहर में बढ़ा कोरोना, बुधवार को 72 संक्रमित

0
703

 

Advertisement

 

लखनऊ। शहर में कोरोना संक्रमण के आंकड़े लगातार बढ़ रहे है। बुधवार को 72 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। स्वास्थ्य विभाग अब संवेदनशील क्षेत्रों में सख्ती बरतने की तैयारी कर रहा है। इसके अलावा सार्वजनिक क्षेत्रों में मास्क ना पहनने पर कार्रवाई की जा सकती है।

 

 

 

 

 

 

सबसे ज्यादा अलीगंज में 12,चिनहट में 11व इंदिरा नगर में 11के अन्य क्षेत्रों जैसे रेडक्रास, टूडियागंज, कैसरबाग और सरोजनीनगर आलमबाग में संक्रमण की पुष्टि हुई है। मौजूदा समय में 16 कोरोना संक्रमितों को भर्ती कर इलाज मुहैया कराया जा रहा है।

 

 

 

सीएमओ डॉ. मनोज अग्रवाल ने बताया कि कोरोना की पहचान के लिए रोजाना छह से सात हजार लोगों की जांच कराई जा रही है। सरकारी अस्पतालों में मुफ्त जांच हो रही है। आरटी-पीसीआर और एंटीजेन जांच की सुविधा अस्पतालों में है। लक्षण महसूस होने पर डॉक्टर की सलाह पर जांच कराएं।

लक्षण
-सर्दी-जुकाम
-बुखार
-गले में खराश
-खुशबू महसूस न होना
-डायरिया।

ये बरतें सावधानी
-भीड़-भाड़ में जाने से बचें
-हाथों को समय-समय धुलें
-घर से बाहर निकलने पर मास्क जरूर लगाएं
-सर्दी-जुकाम या बुखार होने पर डॉक्टर की सलाह लें
-कोरोना की जांच कराएं
-बारी आने पर कोरोना की वैक्सीन जरूर लगवाएं।

Previous articleकिडनी चोरी आरोप: लोहिया इमरजेंसी से मरीज ले गए थे दलाल
Next articleगांवों में उच्चस्तरीय स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए तैयार होगी नयी कार्ययोजना

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here