लखनऊ। प्रदेश में धीरे-धीरे कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। लखनऊ में लगभग सात महीने बाद बुधवार को एक दिन में कोरोना के 97 मामले सामने आए। इसके बाद प्रशासन स्वास्थ्य विभाग के साथ बैठक करके कोरोना संक्रमण को लेकर नई गाइडलाइन जारी कर दी गई। जिसके पालन करने के निर्देश दिए गए हैं। गाइडलाइन के तहत स्कूल, अस्पताल, रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट और पब्लिक प्लेस पर मास्क को अनिवार्य कर दिया गया है।
इसके साथ ही हाथ नहीं मिलाने की भी अपील की गई है। फिलहाल मास्क नहीं लगाने पर किसी जुर्माने का अभी प्रावधान नहीं किया गया है, लेकिन सभी को मास लगाने के निर्देश दिए गए हैं और उसका पालन करने के लिए कहा गया है ।
इससे पहले जिलाधिकारी और सीएमओ ने कमांड कंट्रोल रूम का निरीक्षण करके आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया।
आंकड़ों के अनुसार प्रदेश में बुधवार को 24 घंटे में 446 नए मरीज सामने आए हैं। वहीं, 149 मरीज ठीक हुए हैं। इसके साथ एक्टिव केस की संख्या 1791 पहुंच गई। पॉजिटिविटी रेट 1.63 है। सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज राजधानी लखनऊ में हैं। सितंबर-2022 के बाद राजधानी में 97 केस सामने आए हैं। मंगलवार को 402 नए केस आए थे। जबकि सोमवार को 176 केस मिले थे।
वही प्रदेश में बढ़ते कोरोना के चलते सीएम योगी ने लोक भवन में सीनियर अधिकारियों के साथ मीटिंग की। उन्होंने मंगलवार को कोरोना को लेकर हुई मॉक ड्रिल की समीक्षा की। अफसरों से किसी भी हालत से निपटने के लिए तैयारियां रखने के निर्देश दिए हैं।
बुधवार को लखनऊ डीएम सूर्यपाल गंगवार और CMO डॉ. मनोज अग्रवाल भी इंटीग्रेटेड कोविड कमांड कंट्रोल सेंटर पहुंचे। वहां कोविड प्रबंधन की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। डीएम ने वीडियो जारी कर लोगों से मास्क पहनने और सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने की अपील की। इसके कुछ ही देर बाद लखनऊ में कोरोना की नई गाइडलाइन जारी कर दी गई। इसमें मास्क अनिवार्य किया गया है।
13 दिन में मिले 2763 मामले, 508% सक्रिय मामले यूपी में 13 दिन में प्रदेश में 2763 संभावित मामले आए हैं। इस दौरान कोरोना की सक्रियता के मामले 352 से बढ़कर 1791 हो गए हैं। यानी 508% से ज्यादा का सबब हुआ। बुधवार सुबह आई रिपोर्ट में 9 जिले श्रावस्ती, कौशांबी, महोबा, कुशीनगर, कृष्ण देहात, इटावा, फिरोजाबाद, बदायूं, शाह जहांपुर में एक भी मामला नहीं है।