राजधानी में कोरोना संक्रमित मरीज 247

0
614

 

Advertisement

 

लखनऊ । राजधानी में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 247 पर जाकर थम गया। इनमें सिविल अस्पताल में एक पैथालॉजिस्ट भी संक्रमित है। वह फील्ड में संदिग्ध लोगों के नमूने संग्रहित करने जाता था। इसके अलावा कोरोना से ठीक होने वाले 364 मरीज है, जिन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया।
सिविल अस्पताल में एक पैथोलॉजिस्ट संक्रमित हो गया। वह फील्ड में संदिग्ध लोगों के नमूने एकत्र करने जाता था। पिछले कई दिनों से गले में हल्की खराश, खांसी, जुखाम व बुखार की दिक्कत महसूस होने के बाद दो दिन पहले उसने अपनी जांच करवाई थी। जांच रिपोर्ट में कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई। अब कर्मचारी के संपर्क में आए अन्य स्टाफ के सैम्पल भी लेकर जांच को भेजे जा रहे हैं। वही संक्रमित कर्मी को कोविड अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है। सबसे ज्यादा इमरजेंसी में ड्यूटी करने वाले डॉक्टर, स्टाफ व पैथोलॉजी कर्मचारी ही संक्रमित हो रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदारी अधिकारियों के अनुसार लखनऊ में कोरोना वायरस के सम्बन्ध में सर्विलान्स एवं कान्टेक्ट ट्रेसिंग के आधार पर टीमों द्वारा 5038 लोगो के सैम्पल लिये गये है।
वही सोमवार को इंदिरा नगर 23, गोमती नगर 24, रायबरेली रोड 20, आशियाना 10, जानकीपुरम 12, अलीगंज 11, मडियांव 12, हजरतगंज 13, कैंट 13, तालकटोरा 11, विकास नगर 10 इत्यादि स्थानों पर कोरोना संक्रमित मरीज मिले है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि लगातार कोरोना संक्रमण का आंकड़ा कम हो रहा है, लेकिन लोगों को अभी मास्क व सोशल डिस्टेंसिग का पालन करना आवश्यक है। फिर भी लोग प्रोटोकाल का पालन नहीं कर रहे है।

Previous articleमुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे कैंसर संस्थान के ओपीडी ब्लॉक का लोकार्पण
Next articleKGMU: छह महीने बाद शुरु OPD में पहुंचे 389 मरीज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here