लखनऊ। किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय स्थित क्वीन मेरी हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने एनीमिया का शिकार कोरोना संक्रमित महिला सफलतापूर्वक सामान्य प्रसव कराया, इसमें खास बात यह थी कि महिला की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों की टीम ने विशेषज्ञों के साथ महिला का प्रसव आईसीयू यूनिट में ही कराया ।इस दौरान महिला मरीज को 3 यूनिट ब्लड चढ़ाया गया । आश्चर्य की बात यह है कि जांच में नवजात की भी रिपोर्ट पॉजीटिव आई है।
डालीगंज निवासी महिला (27) की हालत गंभीर होने पर परिजन केजीएमयू के क्वीन मैरी अस्पताल ले गए। जहां प्रोटोकॉल के तहत की गई जांच में कोरोना की रिपोर्ट पॉजीटिव पाई गई। खून की कमी के कारण महिला की हालत लगातार बिगड़ रही थी। डॉक्टरों ने जांच के दौरान उसकी आक्सीजन बहुत कम हो गया था। उसका हीमोग्लोबिन का स्तर छह के करीब पहुंच गया था। डॉक्टरों ने आपस में परामर्श के बाद आनन- फानन में रात में ही महिला को गांधी वार्ड में बनाए गए आईसीयू दो में भर्ती कराया गया। यहां रेस्पेरेटरी मेडिसिन विभाग के डा. अजय वर्मा की टीम उपचार में लगी हुई थी। उनके नेतृत्व में डॉक्टरों की टीम में महिला को आक्सीजन सपोर्ट देने के साथ ही तीन यूनिट ब्लड चढाया गया। महिला की हालत में इसी दौरान महिला को प्रसव पीड़ा होने लगी। डा. मोना को सूचना दी गई। इस दौरान कोरोना के आईसीयू में मौजूद टीम प्रसव कराने की तैयारी में जुट गई। कुछ देर बाद दोनों टीमों ने संयुक्त प्रयास से बिना सर्जरी के सामान्य प्रसव कराने में सफलता हासिल की। इस दौरान नवजात का सैंपल भी जांच के लिए भेजा गया। मंगलवार दोपहर बाद नवजात की रिपोर्ट भी पॉजीटिव पाई गई है।
कोरोना संक्रमित गर्भवती का ICU में कराया प्रसव
Advertisement