लखनऊ। गोमती नगर डॉ राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में कोरोना संक्रमित गर्भवती महिलाओं का भी प्रसव कराने में कोई दिक्कत नहीं होगी। इसके लिए पूरी तरह प्रोटोकॉल का पालन किया जाएगा। डिलीवरी के लिए अलग से ऑपरेशन थिएटर के साथ ही बिस्तर भी आरक्षित किए गए हैं। इन सभी व्यवस्थाओं की निगरानी के लिए मंगलवार को लोहिया संस्थान प्रशासन ने कमेटी गठित की है।
बताते चलें संस्थान के हॉस्पिटल ब्लॉक में गर्भवती महिलाओं की डिलीवरी की सुविधा है। यहां प्रतिदिन 15 से 20 प्रसव हो रहे हैं। कोरोना संक्रमित गर्भवती महिलाओं को दूसरे अस्पताल में रेफर किया जा रहा है। हालांकि इमरजेंसी में कोरोना संक्रमित गर्भवती महिलाओं का भी प्रसव हो रहा है। संस्थान की निदेशक डॉ. नुजहत हुसैन के दावे के अनुसार इसी सप्ताह से कोरोना संक्रमित गर्भवती महिलाओं के प्रसव की सुविधा चालू होगी। संस्थान की निदेशक डॉ. नुजहत हुसैन ने बताया कि अभी कोविड हॉस्पिटल स्थित 25 बेड और बढ़ाए जा रहे हैं। इसमें पांच बेड नवजात शिशुओं के लिए होंगे। गर्भवती महिलाओं के लिए भी पांच बेड का इंतजाम किया गया है।