लखनऊ। राजधानी में भी कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बृहस्पतिवार को सोलह पहुंच गयी हैं। राजधानी में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज अलीगंज क्षेत्र में मिले है। इससे पहले 12 मार्च को 15 कोरोना संक्रमित मरीज मिले थे। वहीं छह मरीजों ने कोरोना संक्रमण को मात दे दी है। वहीं राजधानी में अब 61 कोरोना संक्रमण के सक्रिय मरीज है।
राजधानी में कोरोना संक्रमण लगातार कम ज्यादा हो रहा है। बृहस्पतिवार को कोरोना संक्रमण एक बार फिर बढ़ गया है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी लगातार लोगों को मास्क लगाने के साथ ही बाहर से आने पर जांच कराने का परामर्श दे रहे है। खास कर दिल्ली, नोएडा व गाजियाबाद क्षेत्र से आये लोगों को विशेष परामर्श दिया जा रहा है। बृहस्पतिवार को अलीगंज में कोरोना संक्रमण सबसे ज्यादा मिलने पर स्वास्थ्य अधिकारियों के होश उड़ गये है। क्योंकि यह पिछली कोरोना की लहर में सबसे ज्यादा संवेदनशील क्षेत्र माना जा रहा था। बृहस्पतिवार को आठ लोग संक्रमित मिले है। इनमे सात लोग दिल्ली, मुंबई के अलावा अन्य दूसरे राज्यों की यात्रा कर लौटे हैं। जांच में तीन परिवार के आठ लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार इंदिरानगर व सरोजनीनगर में दो-दो लोगों की रिपोर्ट कोरोना संक्रमित मिली है। इसके अलावा ऐशबाग, आलमबाग, मोहनलालगंज व सिल्वर जुबली क्षेत्र में एक-एक संक्रमित मिले हैं। स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि संक्रमित मरीज के संपर्क में आने वाले दो लोग संक्रमित मिले है, जबकि हल्के लक्षण वाले सात लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। मौजूदा समय में 61 कोरोना संक्रमित मरीज राजधानी में सक्रिय मरीज हैं।
स्वास्थ्य विभाग लगातार संक्रमित मरीज के सम्पर्क में आने वाले लोगों की जानकारी एकत्र करके कोरोना जांच करा रहा है। सबसे ज्यादा फोकस पहले से संवेदनशील कहे जाने वाले क्षेत्रों में किया जा रहा है। स्वास्थ अधिकारियों की मानें तो लोगों को मास्क पहनने के साथ ही प्रोटोकाल का पालन करना होगा।