आलमबाग में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित 29
लखनऊ। कोरोना संक्रमण राजधानी में कम ज्यादा हो रहा है। शनिवार को 141 में कोरोना संक्रमण मिला है। सक्रिय मरीजों का आंकड़ा 500 पार चल रहा है।
राजधानी में सबसे ज्यादा मरीज आलमबाग इलाके में मिले हैं। शुक्रवार से शनिवार को आई जांच रिपोर्ट में मरीजों की संख्या बढ़ी है। शुक्रवार को राजधानी में 107 मरीजों में कोरोना संक्रमित मरीज थे।
आलमबाग में 29, अलीगंज में 23, चिनहट में 22, सरोजनी नगर में 15,एनके रोड में 9, इन्दिरा नगर इलाके में 11, सिल्वर जुबली और टुडियागंज में 4-4 मरीज कोरोना वायरस से संक्रमित मिले हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में भी कोरोना संक्रमण मिलने लगा है। गोसाईगंज,काकोरी और मोहनलालगंज में एक-एक मरीज संक्रमित मिले हैं।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनोज अग्रवाल ने बताया कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए बच्चों और बुजुर्गों को भीड़ वाली जगहों पर ले जाने से बचें। इसके अलावा सार्वजनिक स्थलों, कार्यालयों, बाजारों एवं अन्य भीड़भाड़ वाले स्थानों पर मास्क,सेनेटाइजर की व्यवस्था करते हुये सोशल डिस्टेसिंग का पालन जरूर करना चाहिए। लेकिन लोग प्रोटोकॉल का पालन नहीं कर रहे हैं इस कारण इम्युनिटी से कमजोर लोगों को संक्रमण जल्दी पकड़ रहा है।