लखनऊ। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय में कोरोना संक्रमण का इलाज करा रहे एक आैर मरीज को ठीक करके डिस्चार्ज कर दिया गया। यह मरीज लखीमपुरखीरी निवासी था आैर 16 मार्च को यहां कोरोना पाजिटिव रिपोर्ट आने के बाद भर्ती कराया गया था। केजीएमयू में कोरोना पाजिटिव का इलाज कराकर डिस्चार्ज हुआ यह पांचवा मरीज है। अब यहां पर छह मरीज आइशोलेशन में भर्ती चल रहे है। यह भी जल्द ठीक हो कर डिस्चार्ज हो जाएंगे। उधर केजीएमयू में भर्ती चल रहा ढाई वर्षीय शिशु की पहली जांच रिपोर्ट निगेटिव आने पर डाक्टरों ने राहत की सास ली है।
लखीमपुर खीरी निवासी यह मरीज पेशे से व्यापारी है। विदेश यात्रा करके लौटे इस मरीज को कोरोना लक्षण मिलने पर जांच के लिए नमूने केजीएमयू भेजा गया था। यहां पर रिपोर्ट पाजिटिव आने पर 16 मार्च को भर्ती कर दिया गया। कुछ दिन पहले मरीज की रिपोर्ट निगेटिव आना शुरू हो गयी थी। इलाज के लगभग 24 दिन बाद आज मरीज को डिस्चार्ज कर दिया गया। अभी यह 14 दिन अलग रहेगें। ठीक हो कर निकले लखीमपुर के मरीज तुर्की से लौटने के बाद जुकाम बुखार होने पर जांच कराने पर कोरोना पाजिटिव आने पर वह डर गये थे, लेकिन यहां भर्ती होने के बाद डाक्टरों ने हिम्मत दिलायी आैर धीरे धीरे ठीक हो गये।
केजीएमयू प्रवक्ता डा. सुधीर ने बताया कि वर्तमान में स्थिति तक केजीएमयू के आइशोलेशन वार्ड में ग्यारह मरीज हो गये है। अब तक कुल पांच मरीज ठीक हो जाकर चुके है, जिसमें लखनऊ के चार मरीज है आैर गैर जनपद का यह पहला मरीज है। अन्य मरीज आइशोलेशन वार्ड में भर्ती है, जहां पर इलाज हो रहा है। बताते चले कि लखनऊ के पांच मरीज कोरोना पाजिटिव हो कर ठीक हो चुके है। इनमें चार मरीज केजीएमयू से डिस्चार्ज हो चुके है आैर एक पीजीआई से ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके है।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.