लखनऊ। कोरोना के उपचार में लगी चिकित्सा टीम को मेडिकल इन्फेक्शन से बचाने की जरूरत पर बल देते हुये प्रदेश के मुख्यमंाी योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कोविड अस्पतालों में आयुष के चिकित्सकों तथा पैरामेडिक्स का प्रशिक्षण करवाकर उनकी सेवाएं भी लेने पर विचार करना चाहिये।
योगी ने बुधवार को कहा कि कोरोना से जंग में मेडिकल टीम को सुरक्षित रखना बेहद जरूरी है। इसके लिए कोविड अस्पतालों में पर्याप्त संख्या में पीपीई किट््स, एन-95 मास्क की व्यवस्था सुनिश्चित की जाने के साथ अस्पतालों की साफ-सफाई और लगातार सेनेटाइजेशन किये जाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि कोविड अस्पतालों में आयुष के चिकित्सकों तथा पैरामेडिक्स का प्रशिक्षण करवाकर उनकी सेवाएं भी लेने पर विचार करना चाहिये।
उन्होने कहा कि कोरोना के इलाज में लगे स्वास्थ्य कर्मियों पर हमला करने वालों को सजा दिलाने के लिए महामारी रोग अधिनियम-1897 संशोधन अध्यादेश के लागू होने से स्वास्थ्य कर्मियों के मनोबल में वृद्धि होगी। स्वास्थ्य कर्मियों के साथ-साथ स्वच्छता कर्मी, पुलिस कर्मी एवं अन्य कार्मिकों को हर हाल में सुरक्षा प्रदान करने के सम्बन्ध में प्रदेश सरकार शीघ ही एक अध्यादेश लाएगी।
मुख्यमंाी ने एल-1, एल-2 तथा एल-3 डेडिकेटेड कोविड अस्पतालों की क्षमता विस्तार करके 52 हजार बेड की करने को कहा है। उन्होंने अगले 15 दिन में 25 हजार अतिरिक्त बेड कोविड हॉस्पिटल के रूप में और तैयार किये जाने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि प्रयास होना चाहिए कि प्रदेश के कोविड अस्पतालों में एक लाख बेड अगले एक माह में उपलब्ध हो जाए।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.