कोरोना : जांच के लिए नयी रणनीति

0
750

लखनऊ। कोरोना जांच की संख्या बढ़ाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने कार्ययोजना बदलते हुए अपने ही विभाग की दूसरी यूनिटों में तैनात लैब टेक्नीशियन को वापस बुलाने का फैसला किया है। अब इन लैब टेक्नीशियन को कोरोना की जांच व नमूने एकत्र करने के काम में लगाया जाएगा।
 

Advertisement

राजधानी में कोरोना संक्रमण पर काबू पाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने जांच की संख्या बढ़ाने की नयी रणनीति तैयार की है। स्वास्थ्य अधिकारियों ने लैब टेक्नीशियन की लिस्ट तैयार कर ली है, जो स्वास्थ्य विभाग की दूसरी यूनिटों में काम कर रहे है। जानकारी के अनुसार खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग में सात लैब टेक्नीशियन तैनात हैं। इंदिरानगर प्रशिक्षण केंद्र में एक, जवाहर भवन स्थित मलेरिया दफ्तर में सात और स्वास्थ्य भवन की स्टेट लैब में पांच लैब टेक्नीशियन तैनात हैं। कुल 20 टेक्नीशियन सीएमओ दफ्तर या फिर दूसरे स्थान पर जरूरत के हिसाब से तैनात किए जाएंगे। ताकि अधिक से अधिक मरीजों की कोरोना जांच क्षेत्रों में जाकर की जा सके। अधिकारियों का कहना है कि कोरोना के अलावा दूसरे विभागों में काम का दबाव काफी कम चल रहा है। इस कारण कोविड तक इन सभी से कोरोना संबंधित काम लिया जाएगा।
अधिकारियों का मानना है कि ड्यूटी के दौरान लैब टेक्नीशियन संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं। इस कारण जांच में फर्क पड़ रहा है आैर मरीजों को नमूना देने में इंतजार करना पड़ रहा है।

Previous article  घटिया,अपर्याप्त सुरक्षा उपकरण एवं काम के दबाव से हो रहे संक्रमित   
Next article3 बड़े अस्पतालों में बिस्तरों की संख्या होगी दुगनी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here