कोरोना संक्रमित महिला ने जन्मा स्वस्थ शिशु

0
682

न्यूज। कोरोना वायरस से संक्रमित एक महिला ने दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में एक बच्चे को जन्म दिया है जो स्वस्थ है। यह जानकारी आधिकारिक सूत्रों ने दी।  एम्स में प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग में प्रोफेसर डॉ नीरजा भटला ने कहा कि पिछले सप्ताह शुक्रवार को महिला ने आपरेशन के जरिए बच्चे को जन्म दिया। डॉ नीरजा भटला के नेतृत्व में एक टीम ने आपरेशन किया। उन्होंने कहा कि शिशु स्वस्थ है।

Advertisement

यह पूछे जाने पर कि क्या कोरोना वायरस के लिए शिशु के नमूने का परीक्षण कराया जाएगा, उन्होंने कहा, “हम उसकी स्थिति की निगरानी कर रहे हैं आैर लक्षणों पर गौर कर रहे हैं। अब तक शिशु स्वथ्य है।” डॉक्टरों के अनुसार यह कोरोना वायरस संक्रमित महिला के बच्चा होने का दिल्ली में पहला मामला है।

नवजात शिशु की मां के कोरोना वायरस से संक्रमित होने का पता पिछले सप्ताह ही चला था। उससे पहले महिला के पति के इस बीमारी की चपेट में आने का पता लगा था। महिला के पति एम्स में ही सीनियर रेंजिडेंट डॉक्टर हैं।
बच्चा अपनी मां के साथ है क्योंकि उसे स्तनपान की आवश्यकता है।  एक अन्य डॉक्टर ने कहा कि अभी तक ऐसा कोई सबूत नहीं है जिसके अनुसार स्तनपान से वायरस फैलता हो। उन्होंने बताया कि मां का स्वास्थ्य भी ठीक है।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleशांत है राजधानी, गैर जनपदों के बढ़ रहे मरीज
Next articleबहाल हो सकती है रेलवे की 15 अप्रैल से सेवाएं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here