कोरोना संक्रमण से राजाजीपुरम में एक मौत

0
657

लखनऊ। राजधानी में कोरोना संक्रमण से मौत का सिलसिला थम नहीं रहा है। शुक्रवार को राजाजीपुरम निवासी 56 वर्षीय युवक की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई। इसी प्रकार गोमती नगर स्थित डॉ राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में एक मरीज मौत हो गई। मरीज बाराबंकी का रहने वाला है। राजधानी में अब तक 44 मरीजों की कोरोना से मौत हो चुकी है। आवासीय कालोनियों में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। बृहस्पतिवार को इंदिरा नगर कॉलोनी में एक युवती की मौत के बाद आज राजाजीपुरम में 56 वर्षीय पुरुष मरीज की मौत हो गई। यह मरीज केजीएमयू में 13 जुलाई को भर्ती कराया गया था। जहां पर उसकी कोरोना का इलाज किया जा रहा था।

Advertisement

डॉक्टरों का कहना है मरीज को संक्रमण की वजह से श्वसन तंत्र में दिक्कत होने लगी थी। इस कारण रेस्पिरेट्री फैलियर हो गई, जो की मौत का कारण बनी। बताते चलें राजधानी में कोरोना संक्रमण से लगातार मरीजों की मौत हो रही है। खासकर आवासीय कॉलोनी इंदिरा नगर ,गोमती नगर ,जानकीपुरम में संक्रमण का प्रकोप ज्यादा होने के कारण इन क्षेत्रों में कोरोना मरीजों की मौत भी हो चुकी है। इसके अलावा लोहिया संस्थान में कोरोना संक्रमण से मरीज की मौत हो गई ,यह मरीज बाराबंकी निवासी बताया जाता है।

Previous articleसंक्रमित कोरोना योद्धाओं को दी जाए सुविधाएं, कर्मचारी परिषद ने आंदोलन की चेतावनी दी
Next articleकोरोना: अस्पतालों के लिए अलग-अलग नोडल अधिकारी तैनात

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here