कोरोना स्क्रीनिंग फार्म विवादित प्रश्न हटा

0
918

 

Advertisement

 

लखनऊ। गोमती नगर स्थित डा. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान के स्क्रीनिंग फॉर्म में एक प्रश्न से विरोध के बाद प्रशासनिक अधिकारी बैकफुट पर आ गये है। स्क्रीनिंग फार्म से अब तब्लीगी जमात पर आधारित विवादित प्रश्न तत्काल हटा दिया गया है।
संस्थान में ओपीडी में जाने से पहले मरीजों की स्क्रीनिंग की जाती है, इस दौरान कुछ सवाल मरीज से पूछे जाते है। इसमें एक सवाल तब्लीगी जमात पर भी था, जिसका विरोध मरीजों ने करना शुरू कर दिया था। संस्थान प्रशासन ने बुधवार को नया स्क्रीनिंग फार्म जारी किया है, जिसमें विवादित प्रश्न नहीं है।
लोहिया संस्थान में लॉकडाउन के बाद से कुछ चुनिंदा विभागों में ओपीडी चल रही है। बताते है कि उस वक्त लाकडाउन के दौरान बड़ी संख्या में तब्लीगी जमात के लोग संक्रमित मिल रहे थे। ऐसे में ओपीडी में प्रवेश से पहले लोहिया संस्थान में स्क्रीनिंग फार्म बनाया गया। फार्म में चौथा प्रश्न तब्लीगी जमात पर आधारित था। इसमें तब्दीली जमात के कार्यक्रम में शामिल होने की जानकारी पूछी जा रही थी। ओपीडी पूरी तरह से खुलने के बाद भी यह सवाल फार्म में शामिल था। ओपीडी में आने वाले काफी संख्या में अल्पसंख्यक वर्ग के लोगों ने आपत्ति जाहिर की। इसके बाद संस्थान प्रशासन तत्काल बैक फ ुट पर आ गया। आनन-फानन में नया स्क्रीनिंग फॉर्म जारी कर दिया गया है। संस्थान के प्रवक्ता डॉ. श्रीकेश सिंह का दावा है कि दस अक्टूबर से नया फॉर्मेट लागू कर दिया गया है।

Previous articleहाथों को स्वच्छ बनाएं- बीमारी दूर भगाएं
Next articleआत्मदाह करने आई महिला की मौत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here