कोरोना: अस्पतालों के लिए अलग-अलग नोडल अधिकारी तैनात

0
760

लखनऊ । राजधानी में बिगड़ती कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज की व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए जिला प्रशासन ने जिम्मेदार अधिकारियों की तैनाती कर दी है। जिलाधिकारी लखनऊ ने अस्पतालों के लिए नोडल अधिकारी किए नियुक्त कर दिए हैं।

Advertisement

राजधानी के अलग-अलग कोविड- हॉस्पिटल के लिए 9 नोडल अधिकारी तैनात-

1) ज्योत्स्ना यादव अपर उप जिलाधिकारी :- किंग जार्ज मेडिकल कालेज, एरा मेडिकल कालेज व डॉक्टर रामनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान।

2) विकास सिंह अपर नगर मजिस्ट्रेट प्रथम :- एनआर हॉस्पिटल।

3) रोशनी यादव अपर नगर मजिस्ट्रेट तृतीय :- ईएसआई हॉस्पिटल, लोकबंधु राजनारायण संयुक्त चिकित्सालय, टीएसएम इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस।

4) अजय कुमार राय अपर नगर मजिस्ट्रेट चतुर्थ :- मेयो हॉस्पिटल, चंदन हॉस्पिटल व अथर्व कैंसर अस्पताल।

5) सीमा पांडेय अपर नगर मजिस्ट्रेट पंचम:- शेखर हॉस्पिटल

6) संतोष कुमार उप जिलाधिकारी बीकेटी :- आरएसएम संयुक्त चिकित्सालय, इंटीग्रल इंस्टिट्यूट एवं मेडिकल साइंसेज।

7) प्रफुल्ल त्रिपाठी उप जिलाधिकारी सरोजनीनगर :- हज हाउस कोविड केयर सेंटर व एस0जी0पी0जी0आई0

8) सूर्यकांत त्रिपाठी उप जिलाधिकारी सदर :- आनंदी वाटर पार्क कोविड केयर सेंटर

9) उमेश सिंह तहसीलदार सरोजनीनगर :- प्रसाद इंस्टिट्यूट

कल से लखनऊ स्मार्ट सिटी दफ्तर में शुरू होगा कोविड के लिए कंट्रोल रूम शुरू किया जाएगा।

Previous articleकोरोना संक्रमण से राजाजीपुरम में एक मौत
Next articleभर्ती के लिए भटकता रहा कोरोना मरीज, नहीं मिला बिस्तर, मौत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here