लखनऊ। कोरोना संक्रमण राजधानी में लगातार बढ़ता जा रहा है। कोरोना संक्रमण की चपेट में 19 विक्रमादित्य मार्ग स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय में कुछ लोगों में कोरोना संक्रमण मिलने पर लखनऊ पार्टी कार्यालय को सोमवार तक बंद कर दिया गया है। इसके अलावा गोमती नगर स्थित भवन निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के दो कर्मचारियों की जांच रिपोर्ट पाजिटिव आने पर दो दिन के लिए कार्यालय बंद कर दिया गया है। इसी तरह आलमबाग स्थित एसबीआई बैंक की शाखा के लोग संक्रमित मिले है। उधर राजधानी में बुधवार को 720 कोरोना संक्रमित मिले है आैर 716 मरीजों को कोरोना से ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है।
19 विक्रमादित्य मार्ग स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय में कुछ लोगों में कोरोना के शुरुआती लक्षण दिखने पर उनकी जांच करायी गयी, जिसमें उनकी रिपोर्ट पाजिटिव आयी है। इसको देखते हुए सावधानी व बचाव क ो देखते हुए लखनऊ पार्टी कार्यालय को अगले सोमवार तक बंद रखा जाएगा। बताया जाता है कि आलमबाग स्थित एसबीआई बैंक की शाखा में तैनात पहले कुछ कर्मचारियों ने लक्षण मिलने पर जांच करायी। इसके बाद अन्य ने जांच करायी तो वह भी संक्रमित मिले। इसके बाद तो बैंक की शाखा में अफरा-तफरी मच गयी। इसी प्रकार गोमती नगर स्थित भवन निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के दो कर्मचारियों में कोरोना संक्रमण मिलने पर हड़कम्प मच गया। इसी प्रकार राजधानी में 720 कोरोना संक्रमित मरीज मिले है, जबकि विभिन कोविड हास्पिटलों से 716 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हो कर डिस्चार्ज किये गये है। बुधवार को आशियाना में 28, इंदिरा नगर में 36, आलमबाग 35,ठाकुरगंज 25, तालकटोरा 31, हसनगंज 16, गोमती नगर 41, हजरतगंज 27, मडि़याव 20, रायबरेली रोड36, अलीगंज 18, जानकीपुरम 21, कृष्णानगर 12, विकास नगर 15, नाका 23, बाजार खाला 12, सहादतगंज 12, चिनहट 27, महानगर 35, कैंट 32, सुशांत गोल्ट सिटी 15, काकोरी 10, चौक 14, कैसरबाग 12 आदि स्थानों पर संक्रमित मरीज मिले है।