न्यूज। चीन में खतरनाक कोरोना वायरस के 3,694 नये मामले की पुष्टि हुई है तथा 73 और लोगों की मौत होने के साथ ही इससे अब तक मरने वालों की संख्या 563 पहुंच गई है। यहां के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग के अनुसार जिन 73 लोगों की मौत हुई है, उनमें हुबेई प्रांत के 70, तिआनजिन, हेईलोगजिंयाग और गुइझाओ के एक-एक लोग शामिल हैं। स्वास्थ्य आयोग ने बताया कि बुधवार को कोरोना वायरस के 5,328 नये संदिग्ध मामले सामने आए हैं और 640 रोगियों की हालत गंभीर हो गई और 261 लोगों को स्वस्थ्य होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।
आयोग ने बताया कि बुधवार तक कोरोना वायरस के 28,018 मामलों की पुष्टि हो चुकी है और 563 लोगों की मौत हो गई है। अभी तक 24,702 लोगों के इस वायरस से संक्रमित होने का संदेह है और 3,859 लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है। कुल 1,153 लोगों को स्वस्थ्य होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है। आयोग ने बताया कि 282,813 लोगों को निगरानी में रखा गया था, जिनमें से 21,365 को बुधवार को निगरानी से छुट्टी दे दी गई। हांगकांग में बुधवार तक कोरोना वायरस से एक व्यक्ति की मौत के साथ 21 नये मामलों की पुष्टि हुई है।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.