लखनऊ। राजधानी में कोरोना वायरस के तीन संदिग्ध मरीज मिले हैं। इनका नमूना लेकर जांच के लिए किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के माइक्रोबायोलॉजी विभाग और पुणे की लैब में भेजा गया है। केजीएमयू प्रशासन का दावा है कि एक मरीज की जांच में वायरस निगेटिव आया है। बताते चले कि चौक निवासी एक महिला (40) और पुरुष (45) दो फरवरी को थाईलैंड से लौटे हैं। इनको जुकाम, खांसी के साथ गले में खराश आदि समस्या बनी है। सूचना के बाद इन मरीजों को संदिग्ध मानते हुए स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उनके घर जाकर नमूना लिया। इसके अलावा तीन फरवरी को कैसरबाग निवासी एक व्यक्ति चीन से लौटा था।
सीएमओ डॉ. नरेंद्र अग्रवाल ने बताया विदेश आने के बाद इन लोगों ने सीएमओ कार्यालय में खुद ही संपर्क किया। इसके साथ ही जांच करवाने के लिए कहा। इसके बाद टीम ने तीनों मरीजों का जांच के लिए नमूना लिया। उन्होंने बताया कि केजीएमयू और पुणे जांच के लिए नमूने भेजे गए हैं। इसमें से एक मरीज की केजीएमयू में हुई जांच में रिपोर्ट निगेटिव आई है। इन पीड़ितों को घर में ही आइसोलेशन करके रखा गया है। परिजनों को निर्देश दिया गया है कि वह लोग पीड़ितों से दूर रहें। बचाव के लिए अन्य सभी जरुरी उपाय करें। सभी मरीज लगातार स्वास्थ्य विभाग की टीम की निगरानी में हैं।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.