कोरोना वायरस से डॉक्टर की मौत

0
688

न्यूज। कोविड -19 से सबसे ज्यादा प्रभावित शहरों में शामिल इंदौर में एक 62 वर्षीय डॉक्टर की बृहस्पतिवार सुबह इस वायरस के संक्रमण से मौत हो गयी। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने उन मरीजों की तलाश करना शुरू कर दी है, जिन्होंने पिछले दिनों इस जनरल फिजिशियन से इलाज कराया था। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रवीण जड़िया ने को बताया कि कोरोना वायरस से संक्रमित 62 वर्षीय डॉक्टर ने एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान आखिरी सांस ली। उन्होंने कहा, “हमें पहली नजर में संदेह है कि कोरोना वायरस संक्रमण के बाद दम तोड़ने वाले डॉक्टर कोविड-19 के किसी मरीज के इलाज के दौरान उसके संपर्क में आये होंगे। हम पता लगा रहे हैं कि वह इस संक्रमण की चपेट में कैसे आये थे।”

Advertisement

जड़िया ने बताया कि उन्हें सूचना मिली है कि जनरल फिजिशियन अपने क्लिनिक में 28 मार्च तक मरीज देख रहे थे। इन मरीजों का रिकॉर्ड जुटाया जा रहा है। उन्हें ढूंढकर पृथक वास में भेजा जायेगा आैर उनकी सेहत की नियमित जांच की जायेगी। शासकीय महात्मा गांधी स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय के एक अधिकारी ने बताया कि 62 वर्षीय डॉक्टर पांच अप्रैल को एक निजी अस्पताल में भर्ती हुए थे। जांच की आठ अप्रैल को आयी रिपोर्ट में वह कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये थे। उन्हें मधुमेह आैर उच्च रक्तचाप (हाइपरटेंशन) की भी समस्या थी।

इस बीच, 62 वर्षीय डॉक्टर की मौत के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जो कुछ दिन पहले बनाया गया था। कोरोना वायरस संक्रमण के बाद बृहस्पतिवार सुबह दम तोड़ने वाले जनरल फिजिशियन इस वीडियो में दावा कर रहे थे कि वह पूरी तरह स्वस्थ हैं आैर उनके घर में अपने परिवार के साथ बैठे हैं। 62 वर्षीय डॉक्टर की मौत के बाद चिकित्सा समुदाय भी सतर्क हो गया है। पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि कोविड-19 के शिकार जनरल फिजिशियन के शोकसंतप्त परिवार में पत्नी आैर तीन बेटे हैं। उनके तीनों बेटे फिलहाल ऑस्ट्रेलिया में हैं। उनका इंदौर में उनके चार परिजनों की मौजूदगी में कोविड-19 से बचाव के प्रोटोकॉल के मुताबिक दाह संस्कार किया गया। दिवंगत डॉक्टर को “कोविड-19 से लड़ने वाला योद्धा” बताते हुए उन्हें सोशल मीडिया पर कई लोगों ने श्रद्धांजलि दी है। इनमें मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आैर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ शामिल हैं।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleKGMU ट्रामा सेंटर के सेकंड फ्लोर पर भीषण आग
Next articleलोहिया का कोविड केन्द्र देखा चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here