लखनऊ। संजय गांधी पीजीआइ को देश भर के मेडिकल संस्थानों में पांचवा स्थान नेशनल इंस्टीट्यूट रैंकिंग फ्रेमवर्क में हासिल किया है। पीजीआई वर्ष 2020 में भी पांचवें स्थान पर बना हुआ था। वहीं किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (केजीएमयू) ने अपने रैंक में सुधार करते हुए नौं वे स्थान पर रहा है। पिछले वर्ष केजीएमयू दसवें स्थान पर रहा था। केजीएमयू कुलपति ले. ज. प्रो. विपिन पुरी ने इसे टीम वर्क की उपलब्धि बताते हुए कहा कि यह केजीएमयू के लिए गर्व का विषय है।
भारत सरकार ने बृहस्पतिवार को पूरे देश के शैक्षणिक संस्थानों की रैकिंग 2021 जारी किया है। मेडिकल संस्थान में लखनऊ के दो चिकित्सा संस्थान को जगह मिली है। अगर देखा जाए तो प्रदेश से तीन मेडिकल संस्थानों की स्थान मिला है। एसजीपीजीआई को 5वां स्थान और किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय को 9 वां स्थान मिला है। पीजीआई वर्ष 2020 में भी पांचवें स्थान बना हुआ था। इस वर्ष भी अपना स्थान बरकरार रखा है। पी जी आई के निदेशक प्रोफेसर आरके धीमन ने संस्थान की देश में पांचवें स्थान पर पहुंच कर उच्च शिखर पर पहुंचने के लिए संस्थान के चिकित्सकों को कर्मचारियों तथा पैरामेडिकल स्टाफ सहित नर्सिंग संवगोँ की मेहनत और लगन से संस्थान के कार्यों को बढ़ाने से प्रसन्नता जाहिर की है और कहा है कि आने वाले समय में संस्थान को देश में नम्बर वन पर आने के लिए प्रयास करेंगे। केजीएमयू ने टॉप टेन में दस वें से नौं वे स्थान पर आने पर केजीएमयू कुलपति ले. ज. प्रो. विपिन पुरी ने कहा कि केजीएमयू में टीम वर्क का परिणाम है कि रैंक में सुधार हुआ है।
केजीएमयू में पेशेंट केयर, एजुकेशन के साथ- साथ रिसर्च वर्क में भी सुधार किया गया है। खास कर पेशेंट केयर पर मरीजों की असुविधाओं को ध्यान में देते हुए पैथालॉजी, ब्लड बैंक , भर्ती प्रक्रिया को आसान बनाया गया है, ताकि मरीजों को किसी भी विभाग में भर्ती होने में दिक्कत न हो। यहां के डाक्टरों ने रिसर्च क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर के अलावा अतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनायी है। अभी भी कई महत्वपूर्ण विषयों पर लगातार रिसर्च किया जा रहा है। खास कर कोराना काल में टेस्ंिटग , लैब वर्क में नया मुकाम पाया है। यहां पर संक्रमित मरीजों को भर्ती कर इलाज करने में उच्चस्तरीय कार्य किया है। इसके अलावा लिवर प्रत्यारोपण के क्षेत्र में अलग नया आयाम हासिल किया है। कुलपति ने बताया कि लगातार केजीएमयू क्लीनिकल, पेशेंट केयर व रिसर्च के क्षेत्र में लगातार कई योजनाओं पर कार्य कर रहा है।
पहला स्थान एम्स दिली, दूसरा पीजीआई चंडीगढ़, तीसरा सीएमसी वेल्लौर, 4 चौथा स्थान नेशनल इंस्टीट्यूट आफ मेंटल हेल्थ एंड न्यूरो साइंस बेंगलुरू को मिला है। एसजीपीजीआई का स्कोर 72.45 और केजीएमयू का स्कोर 64.67 है। किसी भी संस्थान का टीचिंग, लर्निग रिसोर्स( टीएलआर), रिसर्च एंड प्रोफेशनल प्रैक्टिस(आरपीसी), ग्रेजुएशन आउट कम(जीओ), आउटरीच और परसेप्सन ( अनुभूति) के आधार पर आंकलन किया जाता है।