लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बेस्ड आॅटोमेटिक कोविड-19 डायग्नोस्टिक टूल लाॅन्च किया। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सम्बन्धी चुनौतियों से निपटने के लिए नए शोध की आवश्यकता होती जा रही है। मुख्यमंत्री ने आवाहन किया कि मेडिकल संस्थान ऐसी डिवाइसेज़ विकसित करें, जो रोगों की पहचान व उपचार में मददगार साबित हों। मुख्यमंत्री ने कहा कि चिकित्सा के क्षेत्र में कोरोना, एई, डेंगू, स्वाइन फ्लू इत्यादि के वैक्सीन विकसित करने के लिए गहन शोध की आवश्यकता है।
किसी भी मरीज की बिना सम्पर्क के जांच करने से सम्बन्धित मल्टिपिल डिवाइसेज़ विकसित करना आज की आवश्यकता है । उन्होंने कहा कि चिकित्सा क्षेत्र के शोधकर्ता विभिन्न डिवाइसेज़ को जोड़कर एक संयुक्त डिवाइस विकसित करने पर कार्य करें।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.