Covid- 19: इलाज में हो दिक्कत, यहां करें संपर्क

0
707

लखनऊ । व्यक्ति की कोविड रिपोर्ट पाजीटिव आते ही उक्त मरीजों की कान्टेक्टों की ट्रेसिंग जिला प्रशासन द्वारा गठित टीम के द्वारा की जाती है। परन्तु कभी-कभी पाजिटिव रोगियो का मोबाइल न उठ पाना, मोबाइल बन्द होना इत्यादि कारणों से कान्टेक्ट ट्रेसिंग में बिलम्ब हो जाता है। इन्हीं समस्याओं को दृष्टिगत् रखते हुए जिला प्रशासन द्वारा समस्त स्थानीय नगरीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर एक-एक कर्मचारी की डियूटी लगायी गयी है। कोविड-19 के पाजीटिव आये हुये व्यक्ति के सम्पर्क में आये हो तो वो लोग स्वंम भी निम्नवत् अपने क्षेत्र में आने वाले स्वास्थ्य केंद्र में नियुक्त किये गये कर्मचारियों से सम्पर्क करके अपना विवरण दर्ज करा सकते है। ताकि उनकी ट्रेसिंग और टेस्टिंग की यथाशीघ्र कार्यवाही को सुनिश्चित कराया जा सके।

Advertisement

1. सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र इन्दिरानगर- अभिषेक  कुमार बाजपेई (6388097744)
2. सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अलीगंज-  गिरीश चन्द्र बाजपेई (9415793391)
3. रेडक्रास-  रुपेश चन्द्र- (9336561074)
4. सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र एन0के0 रोड़-संतोष कुमार (9935577773)
5. सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तुड़ियागंज –  ध्यानेन्द्र सिंह (7905551509)
6. सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चन्दरनगर –  सागर श्रीवास्तव (8303636001)
7. सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ऐशबाग -फरमान हैदर रिजवी (9554100808)
8. सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिल्वरजुबली-  अभिजीत अस्थाना (8736087578)
9. सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चिनहट – राकेश श्रीवास्तव (7379409910)
10. सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सरोजनीनगर -मोहित कुमार (9838367544)

Previous articleघर-घर पधारे गजानन जी…
Next articleकोरोना से 2 मौत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here