Covid :एक दिन में ही 19 मरीजों की मौत

0
891

 

Advertisement

लखनऊ। कोरोना के कहर के साथ ही राजधानी में संक्रमण से मरीजों की मौत का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है। शुक्रवार को एक दिन में ही 19 मरीजों की मौत हो गयी। संक्रमण से मरे मरीजों में नौ मरीज लखनऊ के अलीगंज, सरोजनी नगर, ठाकुरगंज सहित अन्य विभिन्न क्षेत्रों के हैं। अन्य दस मरीज गैर जनपदों के हैं, जो कि किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय सहित अन्य कोविड अस्पतालों में भर्ती थे। विशेषज्ञों का मानना है कि सोशल डिस्टेसिंग, मास्क का प्रयोग न करना सहित गाइड लाइन का पालन न करने से मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है।
राजधानी में कोरोना संक्रमण तेजी से पांव पसार रहा है। शुक्रवार को राजधानी के कोविड -19 हास्पिटलों में भर्ती मरीजों में 16 मरीजों की मौत हो गयी। इनमें ज्यादातर मरीज मधुमेह, हाई ब्लड प्रेशर के अन्य जटिल बीमारियों की चपेट में थे। विशेषज्ञों का कहना है कि लगातार मरीज की संख्या लगातार तेजी से बढ़ रही है। वही किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के प्रवक्ता डा. सुधीर ने बताया कि अलीगंज निवासी 65 वर्षीय महिला की कोरोना से मौत हो गयी। मरीज को मधुमेह व हंाई ब्लड प्रेशर की समस्या बनी हुई थी। मरीज की मौत एक्यूट रेस्पटरी डिस्ट्रेस सिड्रोम के कारण हो गयी। सरोजनी नगर निवासी 60 वर्षीय पुरूष की कोरोना वार्ड में मौत हो गयी। इलाज के दौरान मरीज को एक्यूट रेस्पटरी डिस्ट्रेस सिड्रोंम हो गया अौर मौत हो गयी। वही ठाकुरगंज निवासी 72 वर्षीय को कोरोना संक्रमण होने पर भर्ती कराया गया। मरीज को मधुमेह व हाई ब्लड प्रेशर की दिक्कत बनी हुई थी। इलाज के दौरान फेफड़े में दिक्कत होने लगी आैर एक्यूट रेस्पटरी डिस्ट्रेस सिड्रोंम की दिक्कत होने के बाद उसकी मौत हो गयी।
 

इसी प्रकार गैर जनपदों में गोपालगंज निवासी 48 वर्षीय महिला मधुमेह व हाई ब्लड प्रेशर की समस्या बनी हुई थी। मरीज को इलाज के दौरान सांस लेने में दिक्कत होने लगी आैर उसकी मौत हो गयी। वही बस्ती निवासी 25 वर्षीय की कोरोना वार्ड में मौत हो गयी। मरीज की सड़क दुर्घटना में मस्तिक में ब्लीडिंग हो रही थी। इसके कारण मरीज को कार्डियों रेस्पटरी अरेस्ट हुआ आैर उसकी मौत हो गयी। सीतापुर निवासी 22 वर्षीय युवती की कोरोना वार्ड में मौत हो गयी। मरीज को 26 अगस्त को भर्ती किया गया था। मरीज को मल्टी आर्गन डिस्फंशन सिड्रोंम हो गया आैर सेप्टिक शॉक के कारण मरीज की मौत हो गयी। इसी प्रकार रायबरेली के रानी खेड़ा निवासी 70 वर्षीय महिला की कोरोना संक्रमण से मौत हो गयी। मरीज को डायबिटीज की भी समस्या बनी हुई थी। मरीज को कार्डियक रेस्पटरी अरेस्ट होने के कारण मौत हो गयी। इसके अलावा कानपुर नगर, हरदोई, देवरियां, लखीमपुर खीरी, आगरा व उन्नाव जनपदों से क्रमश: एक- एक कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गयी।

Previous articleबुजुर्ग ने हार्ट अटैक साथ कोरोना संक्रमण को दिया मात
Next articleगायत्री प्रसाद प्रजापति गिरफ्तार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here