लखनऊ । कोरोना संक्रमण का प्रकोप राजधानी में एक बार फिर धीरे-धीरे बढ़ रहा है। कोरोना संक्रमण लगभग 15 दिन बाद फिर से दस अंक को पार कर गया। मंगलवार को ग्यारह लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है, जबकि बीते कई दिनों से मरीजों की संख्या दहाई से कम पर आकर टिक गई थी। पहली अगस्त को तो दो लोगों में वायरस की पुष्टि हुई है। स्वास्थ्य विभाग अधिकारियों का मानना था कि राजधानी संक्रमण से मुक्त हो सकती है । दो अगस्त को छह लोग संक्रमित मिले थे। मंगलवार को 11 लोग में संक्रमण का पता चला, जिसमें चार लोग मलिहाबाद क्षेत्र के एक ही परिवार से हैं। इन सभी के संपर्क में आए लोगों की कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग में कोई अन्य संक्रमित व्यक्ति नहीं पाया गया। ठीक होने वालों की रफ्तार में खासी कमी आई है। मात्र एक मरीज ने संक्रमण को मात दी। मौजूदा समय में सक्रिय मरीजों की संख्या 48 तक पहुंच गई है। संक्रमितों में किसी की मृत्यु नहीं हुई है।
आठ लोग एंटीजेंन में पॉजिटिव
बलरामपुर अस्पताल की ओपीडी में कोरोना जांच का अभियान चलाया गया। जिसमें आठ लोगों की एंटीजेंन जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सभी का नमूना आरटी-पीसीआर जांच के लिए एकत्र किया गया है।