लखनऊ। आस्कर योग केन्द्र ने रविवार को निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। शिविर में लगभग दो सौ लोगों के ब्लड की जांच करायी। गणेश गंज में तुलसी पार्क के बाहर लगाया गये शिविर में डाक्टर भी मौजूद थे। जांच के अलावा स्वास्थ्य सम्बधी डेंगू के साथ मच्छर जनित बीमारियां व कोरोना संक्र मण से बचाव की भी जानकारी भी दी गयी।
आस्कर योग केन्द्र की योग शिक्षिका सुमन पवार ने बताया कि स्वास्थ्य शिविर में ब्लड जांच कराने के लिए लैब तकनीशियनों की टीम मौजूद थी। लगभग दो सौ लोगों ने ब्लड की जांच करायी। इनकी जानकारी एकत्र की ली गयी है, सभी को जांच रिपोर्ट के बारे में जानकारी दे दी जाएगी। शिविर आयोजक गणेश शंकर पवार ने बताया कि शिविर में डाक्टरों की टीम मौजूद थी। जिन्होंने शिविर में आने वाले लोगों को डेंगू से बचाव व बुखार आने पर किससे कब परामर्श ले। इसकी जानकारी दी गयी। लोगों को यह भी बताया कि कोरोना संक्रमण अभी समाप्त नही हुआ है। इसलिए मास्क का प्रयोग अनिवार्य रूप से करना चाहिए। शिविर के आयोजन में मनोज मिश्रा,विशाल सिंह, विपिन, रचित दुबे, विवेक रावत, रंजना सिंह, सुनीता सिंह गोपाल बाजपेयी की सराहनीय भूमिका रही।